Eijaz Khan जल्द करेंगे Pavitraa Punia से शादी? एक्टर ने रिवील किए अपने वेडिंग प्लान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Eijaz Khan जल्द करेंगे Pavitraa Punia से शादी? एक्टर ने रिवील किए अपने वेडिंग प्लान

जल्द ही एजाज खान और पवित्रा पुनिया शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हाल ही में, एजाज

टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स की लिस्ट में शुमार एजाज खान और पवित्रा पुनिया को साथ में फैंस काफी पसंद करते हैं। इन दोनों की जोड़ी बिग बॉस के घर में बनी थी और रिश्ता अभी तक कायम है। इन दोनों की बॉन्डिंग आए दिन सोशल मीडिया पर नज़र आ जाती है। ये दोनों एक-दूसरे से कितना प्यार करते है ये कई मौकों पर देखने को मिला है। 
1685098474 292921575 985983418737032 7893448311643187352 n
इसी बीच अब इनके फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ सामने आई है। जल्द ही एजाज खान और पवित्रा पुनिया शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हाल ही में, एजाज खान ने अपने वेडिंग प्लान्स पर बात की। उन्होंने बताया कि वो धूमधाम से पवित्रा के साथ शादी करना चाहते हैं। इसीलिए तो एक्टर ने अपनी शादी की प्लानिंग करना भी शुरू कर दिया है।
1685098486 345424543 987177372280138 7857958564760002966 n
आपको बता दें, करीब 2 सालों से एक-दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल ही एजाज ने अपनी लेडी लव के साथ सगाई की थी। सगाई के बाद से ही उनके फैंस इनकी शादी का इंतज़ार कर रहे थे। लगता है अब फैंस की ये इच्छा जल्द पूरी होने वाली है।
1685098617 eijaz khan
हाल ही में एजाज खान ने मीडिया से कहा, ‘बेशक, हमारी शादी कार्ड पर है। अरे टाइम कहां है? उसके लिए पूरे खानदान को इकट्ठा करना है। उन्हें भी समय की जरूरत है और हमें भी। मैं इसे सेलिब्रेट करना चाहता हूं, भले ही ग्रैंड तरीके से शादी न हो।’
1685098496 310282148 664009808345653 3801987312185016471 n
एक्टर ने आगे कहा, ‘वो कहती है, ‘हमें कभी समय नहीं मिलने वाला है, चलो बस इसे कर लेते हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि मेरी फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स वहां मौजूद रहें। तो हम बीच का रास्ता ढूंढ रहे हैं। हम जल्द ही तय कर लेंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।