Eid-Ul-Fitr: ईद पर पहनें हानिया आमिर जैसे सूट, सादगी भरे लुक में भी मिलेंगी तारीफें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Eid-Ul-Fitr: ईद पर पहनें हानिया आमिर जैसे सूट, सादगी भरे लुक में भी मिलेंगी तारीफें

487321730184592673370744771275152747406262085n

हानिया आमिर वाइट कलर के बनारसी सिल्क के सलवार-सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, सूट के गले, दामन और स्लीव्स पर थ्रेड एंब्रॉयडरी की गई है

487053397184592673910744776701697186963621099n

उन्होंने अपने ओवर ऑल लुक को काफी सिंपल रखा है. हेयर स्टाइल में भी कोई एक्स्ट्रा डिटेलिंग नहीं की गई है, पिंक ब्लश मेकअप और मिनिमम एक्सेसरीज उनके लुक में एलिगेंस एड कर रही है

46196393338818784320252704193671032083855674n

हानिया आमिर की तरह लाइट टरक्वायज ब्लू कलर का राउंड नेक फुल स्लीव सूट भी ईद पर आपको फेस्टिव परफेक्ट लुक देगा

46179505021829196221082405877921497056004004n

एक्ट्रेस के सूट में शोल्डर, स्लिट और स्लीव्स पर लाइट कलर की बीड्स और सितारों से एंब्रॉयडरी कई गई

4618330198533113902570901077681708415969743n

हानिया ने लाइट ग्लोइंग मेकअप किया है और सिंपल हेयर स्टाइल के साथ स्टोन ड्रॉप ईयररिंग कैरी किए हैं

4648935004331457428316612208179643281227438n

हानिया का ये सूट डिजाइन भी ईद-उल-फितर के लिए बेहतरीन रहेगा, एक्ट्रेस ने बेबी पिंक कलर का पफी स्लीव्स वाला सलवार सूट पहना है

46484149510691548644048774422643462715244887n

जिसके दामन और गले में हल्के रंगों का इस्तेमाल करते हुए जरी वर्क किया गया है, हानिया आमिर ने साथ में मैचिंग दुपट्टा लिया है और पोल्की झुमके पहने हैं

478371761184515055000744775652501440087526529n

ईद के लिए आप वेलवेट का सूट भी ले सकती हैं, हानिया आमिर ने लॉन्ग कुर्ती को चूड़ीदार के साथ वियर किया है

479728168184515055930744778402997810558316690n

लुक को इनहेंस करने के लिए साथ में एम्बेलिश्ड दुपट्टे को शोल्डर पर ड्रेप किया है साथ ही हील्स कैरी की हैं

480008572184515055180744772573850936614594599n

कानों में स्टड, रिंग्स, हाफ ओपन हेयर और स्मोकी आइज मेकअप से लुक कंप्लीट किया गया है

481170906184533996040744772963978008447937972n

ईद पर हानिया आमिर की तरह ये वाइट कलर का एम्बेलिश्ड शरारा सूट भी खूब जंचेगा

481172917184533996430744779171623877003232065n

एक्ट्रेस ने वी शेप कट दामन वाली कुर्ती कैरी की है, जिसपर मैचिंग एम्ब्रॉयडरी वर्क के साथ ही किनारे पर लटकन लगाई गई हैं और दुपट्टा भी हैवी पेयर किया है

481710709184533997300744771958704975052372564n

हानिया ने लुक को कंप्लीट करने के लिए वाइट कलर की बैंगल्स पहने हैं, खूबसूरत पर्ल वर्क ईयररिंग से लुक को और भी इनहैंस कर रहे हैं

487769949183689669831322915221737785500409888nSapna Choudhary: सपना चौधरी पर चढ़ा ग्लैमर का खुमार, ब्लैक सिल्क गाउन में दिए ऐसे-ऐसे पोज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।