बॉलीवुड जगत में छाया ईद-उल फितर की धूम, सेलिब्रिटीज ने फैंस को दी ईद की मुबारकबाद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड जगत में छाया ईद-उल फितर की धूम, सेलिब्रिटीज ने फैंस को दी ईद की मुबारकबाद

रमज़ान का पावन महना खत्म के बाद ईद का चांद सोमवार की शाम ​को दिखाई दिया है। वहीं

रमज़ान का पावन महना खत्म के बाद ईद का चांद सोमवार की शाम ​को दिखाई दिया है। वहीं आज यानी मंगलवार 3 मई को हर कोई बड़े ही धूमधाम से ईद-उल फितर का त्यौहार मनाएगा।ऐसे में हमारे सभी पाठकों को भी ईद की ढेर सारी  शुभकामनाएं। आज इस मौके पर लोग सबसे पहले नमाज अदा करेंगे। वहीं हर कोई इस खास मौके पर अपने और अपनों के लिए दुआ मांगते हैं। इसके बाद एक-दूसरे से गले मिलकर बधाइयां देते हैं। जहां बीते ​दो साल कोरोना के कारण हर त्यौहार का रंग फीका रहा। वहीं अब दो साल के बाद स्टार्स ईद को धूमधाम से सेलिब्रेट करेंगे। इस खास मौके पर टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के सितारों ने अपने फैंस को इस पाक दिन की ढेर सारी बधाईंयां दी है। वहीं कई ने ईद को लेकर अपने प्लान के बारे में भी फैंस को बताया। तो कैसे मना रहे स्टार्स इस साल की ईद जानते हैं इस रिपोर्ट में।  
1651558430 14eid6
स्टार्स ने फैंस को दी ईद की मुबारकबाद
सबसे पहले बात करे बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट की तो पूजा ने अपनी फेमस फिल्म ‘जख्म’ का सुपरहिट गाना ‘गली में आज चांद निकला’ का गाना शेयर किया। और इस वीडियो को शेयर करते हुए पूजा ने लिखा, ‘चांद रात मुबारक’। वही बात दें कि इस फिल्म में पूजा की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था।और फिल्म का गाना भी सुपरहिट हुआ था।  
1651558459 1597988898 pooja bhatt
1651558475 pooja bhatt tweet
आजमा फलाह ने भी फैंस को दी ईद की बधाई 
वही टीवी एक्ट्रेस और ‘लॉक अप’ फेम आजमा फलाह ने भी फैंस को ईद की बधाई दी है। जहां आजमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘सर्वशक्तिमान ईश्वर आपके लिए खुशियों के द्वार खोले। आपके सभी सपनों को पूरा करें। आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक! ईद के इस शुभ अवसर पर, आइए अपने जीवन में सभी अद्भुत चीजों के लिए दिव्य प्रकाश का आभार व्यक्त करें। यह ईद आपके जीवन को सबसे चमकीले रंगों से भर दे। यहां आपको और आपके परिवार को ईद की बहुत-बहुत शुभकामनाएं अल्लाह आपको दया, धैर्य और प्यार का उपहार दे।’ 
1651558501 azma
1651558513 azma fallah tweet
हुमा कुरैशी ने भी दी बधाई 
1651558528 903534 huma qureshi
1651558539 huma qureshi tweet
वही बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने भी अपने चाहने वालों को सोशल मीडिया के जरिए ईद-उल फितर की बधाई दी है। जहां हुमा ने ट्वीट कर लिखा, ‘चांद मुबारक, ईद मुबारक’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।