Eid-Ul-Fitr 2025: ईद पर पहनें Hiba Nawab जैसे कपड़े, लोग कहेंगे ‘चांद नजर आया’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Eid-Ul-Fitr 2025: ईद पर पहनें Hiba Nawab जैसे कपड़े, लोग कहेंगे ‘चांद नजर आया’

33245923624237867411232004377822383222209487n

ईद के लुक के लिए हिबा नवाब का ये देसी लुक ट्राई करें, एक्ट्रेस की तरह आप ग्लिटर लहंगा कैरी कर सकती हैं, साथ में एम्बेलिश्ड ब्लाउज पेयर करें

33179746314375097670338605544762110722176086n

एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप लुक चुना है और छोटे से स्टोन वर्क मांग टीका, इयररिंग्स, रिंग और क्लच से लुक को कंप्लीट किया है

46645250218463965700060344549268763035235976n

ईद के लिए आप हिबा नवाब की तरह प्रिंसेस वाला लुक क्रिएट कर सकती हैं, एक्ट्रेस वाइट कलर के फ्लायर गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं

467411774184639657210603443604652604354192633n

हेयर स्टाइल से उन्होंने अपने लुक को रेट्रो टच दिया है, मेकअप को सटल रखा गया है और एक्ट्रेस ने एक्सेसरीज भी मिनिमम कैरी की है

3127455281650082161513958584742714557479710n

देसी में स्टाइलिश लुक चाहिए तो ईद पर हिबा नवाब की तरह आप प्लेन जॉर्जेट फैब्रिक का फ्रॉक सूट बनवा सकती हैं, साथ में मैचिंग लेगिंग पेयर करें

312560832641786847413893327589044701726915n

आप एक्ट्रेस की तरह सूट लुक कंप्लीट करने के लिए घुंघरू वाली जूती भी कैरी कर सकती हैं

3083508424649916288946444330449599209553283n

ईद के लिए फ्लोरल प्रिंट सूट सिलवाया जा सकता है. हिबा नवाब ने लाइट पिंक कलर का लॉन्ग फ्रॉक सूट पहना है, जिसपर डार्क कलर का फ्लोरल प्रिंट है

31017067112028449769610912445384181636202759n

एक्ट्रेस ने साथ में टिश्यू फैब्रिक का दुपट्टा पेयर किया है और ऑक्सीडाइज ज्वेलरी कैरी की है, एक्ट्रेस की तरह आप भी अपने सूट में चूड़ीदार स्लीव्स बनवा सकती हैं

1242013892320184450132126242084096140697647n

ईद पर डबल शेड सूट भी बेहतरीन लुक देगा, हिबा नवाब के इस पूरे लुक से आइडिया लिया जा सकता है

1244078921975812453238124572830760670644131n

उन्होंने यलो कलर की कुर्ती कैरी की है और साथ में टरक्वायज ब्लू और यलो कॉम्बिनेशन का प्लाजो वियर की है साथ ही डबल शेड का दुपट्टा लिया है

1243178633877968124120818696192017874571676n

उन्होंने सूट से मैच करते हुए बैंग्लस कैरी किए हैं और साथ में हार्ट शेप के ईयररिंग पहने हैं

483528854184943877790426321352246420678096645nKriti Sanon Viral Pics: ऑफ शोल्डर व्हाइट गाउन में अप्सरा सी खूबसूत दिखीं कृति सेनन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।