Eid Mubarak 2019 : बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने इस खास अंदाज में फैंस को दी ईद की बधाई ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Eid Mubarak 2019 : बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने इस खास अंदाज में फैंस को दी ईद की बधाई !

देश की नामी हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिये लोगों को ईद की बधाई दी है और बॉलीवुड

4 जून को रामजान का पाक महीना पूरा होने के बाद पूरा भारत ईद के जश्न में डूबा है।  सिर्फ भारत की नहीं बल्कि कई दुसरे देशों में भी आज ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है। मीठी ईद और ईद उल फितर के नाम से मशहूर इस ईद को मुस्लिम सम्प्रदाय में बेहद ख़ास माना जाता है। देश की नामी हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिये लोगों को ईद की बधाई दी है और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी अपने फैंस को खास अंदाज में ईद मुबारक किया है। 

1. वरुण धवन :

1559717338 1
वरुण धवन ने ट्विटर पर अपने फैंस को ईद की बधाई दी। 
2.मल्लिका शेरावत :
1559717432 2
मल्लिका शेरावत ने भी ट्विटर पर अपने फैंस को ईद की बधाई दी। 
3. हेमा मालिनी :
1559717506 3
बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने भी ट्विटर पर अपने फैंस को ईद की बधाई दी। 
4. कटरीना कैफ :
1559717924 61551869 2253304411371437 5918301362888149157 n

कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी तस्वीर शेयर करते हुए ईद की बधाई दी .

4. काजल अग्रवाल
1559718003 5
काजल अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी तस्वीर शेयर करते हुए ईद की बधाई दी। 
6. सुष्मिता सेन

1559718196 6
सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी तस्वीर शेयर करते हुए ईद की बधाई दी।
7. अमिताभ बच्चन 

1559718263 7
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट से तस्वीर शेयर करते हुए ईद की बधाई दी।
8. जेनिफर विंगेट
1559718312 61267523 176895359975571 3438098848676620381 n
जेनिफर विंगेट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी तस्वीर शेयर करते हुए ईद की बधाई दी।
9. अनीता हंसंदानी
1559718382 60831085 603774870118290 6794413105768002329 n
अनीता हंसंदानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी तस्वीर शेयर करते हुए ईद की बधाई दी। 
10. सौम्या टंडन
1559718443 8
टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी तस्वीर शेयर करते हुए ईद की बधाई दी। 
11.दिव्यांका त्रिपाठी

1559718517 10
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी तस्वीर शेयर करते हुए ईद की बधाई दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।