ईद के ख़ास मौके पर Sumbul Tauqeer Khan के पिता ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर दी फैंस को बधाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ईद के ख़ास मौके पर Sumbul Tauqeer Khan के पिता ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर दी फैंस को बधाई

वही आज पूरे देश में बकरीद का उत्सव धूम-धाम से मनाया जा रहा है। साथ ही सेलिब्रिटीज भी

किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहने वाली टीवी एक्ट्रेस  सुम्बुल तौकीर खान एक बार फिर चर्चाओं का विषय बनती दिखाई दे रही है। इमली एक्ट्रेस को बिग बॉस 16 से काफी नेम और फेम मिला है। फ़िलहाल एक्ट्रेस अपने पिता की दूसरी शादी करवाने को लेकर काफी चर्चाओं में बनती दिखाई दे रही है। बीते दिनों  सुम्बुल तौकीर अपने पिता के वेडिंग फंक्शन्स में बिजी दिखाई दी। साथ ही इन फंक्शन्स को एक्ट्रेस ने काफी एन्जॉय किया।
1688033530 347009215 931034181499002 3921656488494416131 n
तो अब सुम्बुल के पिता की शादी हो चुकी है वही आज पूरे देश में बकरीद का उत्सव धूम-धाम से मनाया जा रहा है। साथ ही सेलिब्रिटीज भी अपने फैंस और चाहने वालो को ईद की बधाई देते दिखाई दे रहे है। सुंबुल के पिता ने कुछ समय पहले ही दूसरा निकाह किया है वही ईद के मौके पर सुम्बुल भी अपने परिवार के साथ ईद मना रही है। 
1688033540 352243978 794067845628043 4423341091299701359 n
ईद के इस मौके पर सुम्बुल की नई मम्मी आई है तो इस ख़ास मौके पर तौकीर खानदान और धूमधाम से ईद सेलिब्रेट कर रहा है। इस ख़ास अवसर पर सुम्बुल के पिता ने फैंस के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर ईद की बधाई दी है। साथ ही अपनी पत्नी नीलोफर की भी फोटो शेयर की है जिसमें उनकी शक्ल नहीं दिख रही है।
1688033556 screenshot 2
सुम्बुल के पिता ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो फोटोज शेयर की है और इन तस्वीरो को शेयर करते हुए लिखा-  ईद-ऊल-अदा आप सभी को मुबारक हो। इस तस्वीर में सुम्बुल अपनी बहन और माँ के साथ नजर आ रही है लेकिन उनका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। 
बता दे, इससे पहले सुम्बुल ने मीडिया को बताया था कि उन्होंने अपने पिता की शादी के लिए अपनी बहन को राजी किया है एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके बड़े पापा इकबाल हुसैन खान ने ही चीजों को फाइनल किया और फिर अपनी नई ज़िंदे की शरुवात करने के लिए राजी हो गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।