Eid 2025: इन एक्ट्रेसेस के अनारकली सूट से लें इंस्पिरेशन, लगेंगी एकदम क्लासी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Eid 2025: इन एक्ट्रेसेस के अनारकली सूट से लें इंस्पिरेशन, लगेंगी एकदम क्लासी

3090581319383573971241842561571476256279069n

एक परफेक्ट ईद लुक के लिए आप ऐश्वर्या राय की तरह इस कलीदार व्हाइट अनारकली सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

3096158895303075989036507713858866935099033n 1

इस सूट पर डिटेल्ड कश्मीरी धागे और गोटा-पट्टी का काम किया गया है

4055444632432490621094723744642533349938504n

आप सारा अली खान के इस ब्लू और गोल्डन कलर के अनारकली सूट को भी ईद के मौके पर कैरी कर सकती हैं, साथ ही मैचिंग दुप्पट्टा लेकर आप हुस्न की मल्लिका लगेंगी

468958151183799932011188564250493672301829747n

कैटरीना कैफ का ब्लश पिंक एम्ब्राइडरी वाला अनारकली सूट एक सिंपल लेकिन खूबसूरत एथनिक आउटफिट है

468833583183799933481188562234456803110294079n

मिनिमल मेकअप और स्टेटमेंट एक्सेसरीज़ के साथ आप भी इस लुक को ईद पर रिक्रिएट कर सकती हैं

47576337218485160811045304989670080069946715n

ईद के मौके पर रॉयल लुक चाहती हैं तो रश्मिका मंदाना के इस रेड और गोल्डन एम्ब्राइडरी वाले अनारकली सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

475425189184851608260453046429811918005272645n

एक्ट्रेस की तरह आप भी बालों का जूड़ा बनाकर और गोल्डन ज्वैलरी पहनकर क्लासी लग सकती हैं

4681574871847529275500922923880967779888399n

फ्लोरल प्रिंट और एयरी प्लीटेड स्कर्ट के साथ सोनम का लॉन्ग रेड अनारकली सूट भी आप ईद के लिए कैरी कर सकती हैं, ये आउटफिट भी आपको रॉयल लुक देगा

44063535916165419458486981749304283083369821n

करीना कपूर खान गोल्डन बॉर्डर वाले व्हाइट कलर के सूट और चूड़ीदार में बला की खूबसूरत लग रही हैं

44063267735792310390742034678161730158038226n

एक्ट्रेस ने लंबे झुमके पहने हैं और जूड़ा और जूतियों के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है, ईद के मौके के लिए ये परफेक्ट सूट रहेगा

34569325836101242426432584062773999312274698n

कृति सेनन ने लॉन्ग हैवी वर्क वाले सूट के साथ नेट का दुपट्टा लिए हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं

3452524626167813471643698681051943576097062n

ईद पर क्लासी लगने के लिए आप भी इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं

48623290118382065091143120381615996995280339nHina Khan Photoshoot :चेहरे पर कॉन्फिडेंस, बिना विग पहने फिर कैमरे के सामने इठलाईं हिना खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।