Eid 2025: ईद पर लगना है चांद का टुकड़ा तो आपके लिए परफेक्ट है ये हेयरस्टाइल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Eid 2025: ईद पर लगना है चांद का टुकड़ा तो आपके लिए परफेक्ट है ये हेयरस्टाइल

470224904184739700040063305924727101476926667n

अगर आप ईद पर सूट पहन रही हैं तो आप जाह्नवी के इस हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं

470634759184739707270063304189916833036009416n

एक्ट्रेस ने मीड पार्टिशन कर पहले फ्रंट के थोडे से बालों की ब्रेड बनाई है और फिर उन्हें बैकसाइड में लॉन्ग ब्रेड के साथ जॉइंट कर दिया है, साथ ही एक्ट्रेस परांदा भी लगाया है

470612692184739710480063305025974916322693131n

आप भी ईद पर ये लुक रिक्रिएट कर सबकी तारीफ पा सकती हैं

481007120184915448560426327487432461125335283n

अगर आपको सिंपल हेयर स्टाइल चाहिए तो आप कृति सेनन की तरह अपने फ्रंट के बालों को हाफ टाई कर बैक से ओपन छोड़ सकती हैं

472642756184918778440217633440832577024401622n

आप आलिया के इस हेयरस्टाइल को भी कॉपी कर सकती हैं, एक्ट्रेस ने अपने बालों को पहले वेवी कर जूड़ा बनाया है और फिर टीका भी लगाया है

474963451184632777130640504002162997002966493n

खुशी कपूर का ये सिंपल हेयरस्टाइल आपको ईद के मौके पर एलिगेंट लुक देगा, आप भी फ्रंट के बालों की ब्रेड बनाकर उन्हें बैक साइड से ओपन रख सकती हैं

449193800184356280150559882183274375909738991n

ईद के खास मौके पर आप हुमा कुरैशी का ये ट्विस्टेड ब्रेड वाला हेयरस्टाइल कॉपी कर सकती है, इसमें आप बला की हसीन लगेंगीं, आप हुमा की तरह गुलाब के फूल भी अपने बालों में लगा सकती हैं

4587998851057984055991298567154448116975219n

अगर आपके छोटे बाल हैं तो सारा का ये हेयरस्टाइल आपके लिए परफेक्ट रहेगा, सारा ने अपने बालों को पहले वेवी किया है और फिर पीछे की तरफ ट्विस्ट कर टाई कर लिया है

465883569184301514400745262252241368090577973n

ईद के लिए नुसरत का ये सिंपल हेयर स्टाइल भी आपको बला की हसीन दिखाएगा, एक्ट्रेस ने अपने बालों को स्ट्रेट कर खुला छोड़ है और मांग टिका लगाया हुआ है, इंडियन आउटफिट पर ये हेयरस्टाइल काफी सूट करेगा

485435336185043911890249734448514447109533765nAvneet Kaur Pics: डीप नेक रेड गाउन पहन अवनीत कौर ने दिखाई कातिल अदाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।