Tamannaah Bhatia पर ED का शिकंजा, HPZ ऐप घोटाले में हो रही पूछताछ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tamannaah Bhatia पर ED का शिकंजा, HPZ ऐप घोटाले में हो रही पूछताछ

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया आज ईडी कार्यालय में पेश हुई हैं। HPZ ऐप घोटाले में जांच हो रही है।

बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया HPZ ऐप घोटाले में फंसी हैं। एक्ट्रेस, गुरुवार को गुवाहाटी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश हुईं। सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी द्वारा बुलाए जाने के बाद तमन्ना भाटिया अपनी मां के साथ गुवाहाटी पहुंचीं। इससे पहले भी तमन्ना भाटिया से महादेव बेटिंग ऐप मामले में पूछताछ की गई थी। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस से ईडी अधिकारी अभी भी पूछताछ कर रहे हैं। उनकी मां ईडी दफ्तर के बाहर ही उनका इंतजार कर रही हैं।

actress tamannaah bhatia questioned by enforcement directorate in mahadev batting app case41f94b5173bd8cf74aa9c81d2a426d84

क्या है पूरा मामला

इस मामले में तमन्ना भाटिया से बतौर आरोपी पूछताछ नहीं की जा रही है बल्कि इस एप को प्रमोट करने के मामले में पूछताछ हो रही है। इस एप के जरिये लोगों को 57 हजार रुपये लगाने पर प्रतिदिन 4 हजार रुपये देने का वादा किया गया था। इसके जरिए लोगों से करोड़ों रुपये ठगे गए। ठगी के लिए शेल कंपनियों के नाम पर फर्जी अकाउंट अलग-अलग बैंको में खोले गए जिनमें इन्वेस्टर्स से पैसे ट्रांसफर करवाए गए थे। इस पैसे को आरोपियों ने क्रिप्टो और बिटकॉइन्स में इन्वेस्ट किया। इस मामले में ED ने अभी तक 497.20 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति जब्त की है। ये मामला भी कहीं न कहीं महादेव ऐप घोटाले से लिंक्ड है। इससे पैसे कमाकर लोग महादेव बेटिंग ऐप में लगाते थे।

113189389

पहले भी हुई थी पूछताछ

अप्रैल में तमन्ना भाटिया एक और मामले में फंसी थी। वो भी बेटिंग ऐप से जुड़ा मामला था। ठीक इसी मामले की तरह ही उसमें भी एक्ट्रेस ऐप प्रमोट कर रही थीं। ये मामला कोई और नहीं बल्कि महादेव सट्टेबाजी एप्लीकेशन से जुड़ा है। महादेव सट्टेबाजी एप्लीकेशन की सहायक कंपनी फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल मैचों को बढ़ावा देने के आरोप में महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा एक्ट्रेस को बुलाया गया था। महादेव सट्टेबाजी ऐप कांड ने काफी ध्यान आकर्षित किया है। अधिकारियों ने लगभग 15,000 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच की है। ऐप ने कथित तौर पर क्रिकेट टूर्नामेंट के आधिकारिक प्रसारक वायकॉम 18 की अनुमति के बिना अवैध रूप से आईपीएल मैचों को स्ट्रीम किया, जिससे काफी वित्तीय नुकसान हुआ है। ऐसे में अब इस मामले में तेजी कार्रवाई हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।