जैकलीन फर्नांडीज की 7.27 करोड़ की संपत्ति ईडी ने की जब्त, एक्ट्रेस को लग सकता है इससे भी बड़ा झटका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जैकलीन फर्नांडीज की 7.27 करोड़ की संपत्ति ईडी ने की जब्त, एक्ट्रेस को लग सकता है इससे भी बड़ा झटका

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ ईडी ने सख्त कदम उठाया है। अब एक्ट्रेस मुश्किल मे फंस गयी

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ ईडी ने सख्त कदम उठाया है। अब एक्ट्रेस मुश्किल मे फंस गयी है। दरअसल, जैकलीन फर्नांडीज की 7 करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति ईडी ने जब्त कर ली है। ये खबर सुन एक्ट्रेस के साथ उनके फैंस को भी झटका लगा है। आपको बता दे, ये पूरा मामला 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा हुआ है। 
1651308383 89355871 639692909936342 4455808309314216910 n
पिछले कुछ दिनों पहले 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के रिश्ते की खबर आयी थी। जिसके बाद इनकी कुछ प्राइवेट फोटोज भी वायरल हो गयी। साथ ही खुद सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन संग रिश्ते मे होने का दावा किया था हालांकि एक्ट्रेस ने इस मामले कुछ और ही बयान दिया था। 
1651308402 whatsapp image 2021 11 30 at 14 00 08 2021 11 30 8 32 12 original
वहीं, कई दिनों तक लाइमलाइट से दूरी बनाकर रहीं जैकलीन की इस मामले में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। दरअसल, ईडी ने जैकलीन फर्नांडीज की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है, जिसमें प्रॉपर्टी और तमाम कीमती तोहफे शामिल हैं।
1651308416 87947501
ईडी ने अनुमान लगाया है कि सुकेश ने जबरन वसूली के पैसों का इस्तेमाल करके जैकलीन को 5.71 करोड़ रुपये का तोहफा दिया था। रिपोर्ट्स की माने तो, इन मेहेंगे तोहफों मे 9 लाख रुपये का घोड़ा और 52 लाख की पर्शियन कार भी शामिल थी। 
1651308434 118826828 1008432706262387 4550332325647067212 n
लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आया है कि सुकेश चंद्रशेकर ने जैकलीन फर्नांडिस को प्रपोज किया था और एक डायमंड रिंग दी थी। इस डायमंड रिंग पर जे और एस नाम के अक्षर थे। इसके साथ ही जैकलीन के परिवार के सदस्यों को 173,000 अमेरिकी डॉलर और करीब 27,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का फंड भी दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।