जैकलीन फर्नांडिस से ED ने फिर की सुकेश चंद्रशेखर मामले मे पूछताछ, पहले जब्त की थी करोडो की प्रॉपर्टी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जैकलीन फर्नांडिस से ED ने फिर की सुकेश चंद्रशेखर मामले मे पूछताछ, पहले जब्त की थी करोडो की प्रॉपर्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस काफी समय से अपने काम की वजह से कम और मनी लॉन्ड्रिंग मामले की

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस काफी समय से अपने काम की वजह से कम और मनी लॉन्ड्रिंग मामले की वजह से ज़्यादा सुर्खियों में बनी हुई है। एक्ट्रेस पर ईडी ने शिकंजा कसा हुआ है। कई बार उनसे अबतक पूछताछ की जा चुकी है। वही अब एक बार फिर एक्ट्रेस ईडी के सामने पेश हुई, जहां उनसे फिर इसी केस को लेकर सवाल जवाब किये गए। 
1656393221 128253835 312826969761690 5013827714968397725 n
आपको बता दे, जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं। ईडी ने उन्हें तलब किया था। सोमवार को जैकलीन फर्नांडिस से ईडी ने पूछताछ की। 
1656393234 ht+brunch+jacqueline+fernandez+(9th+december+2019)26692
रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस को सुकेश के कुछ अकाउंट्स के बारे में पता था। वह सुकेश के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है। 
1656393307 whatsapp image 2021 11 30 at 14 00 08 2021 11 30 8 32 12 original
ईडी ने अपनी चार्जशीट में कई बड़े खुलासे किए थे। चार्जशीट के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों के गिफ्ट दिए थे। जैकलीन अपना बयान दर्ज कराने के लिए ईडी के सामने में पेश हुईं। अप्रैल में जांच एजेंसी ने जैकलीन की 7.27 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की थी।
1656393256 87947501
बता दे सुकेश लोगों को ठगने के लिए फर्जी फोन नंबर का इस्तेमाल करता था। नंबर सरकारी अधिकारियों के लगते थे। जांच के दौरान सुकेश ने बताया कि उसने जैकलीन को 5.71 करोड़ के अलग-अलग गिफ्ट दिए। जैकलीन के साथ उनके परिवार के सदस्यों को भी पैसे दिए गए। अभी तक इस मामले पर जैकलीन ने चुप्पी साधी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।