अरबाज खान से जल्दी शादी और फिर बेटे अरहान के जन्म से मलाइका अरोड़ा के करियर पर पड़ा बुरा असर? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अरबाज खान से जल्दी शादी और फिर बेटे अरहान के जन्म से मलाइका अरोड़ा के करियर पर पड़ा बुरा असर?

मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपनी जल्दी शादी और फिर बच्चा होने को लेकर खुलकर बात की।

मलाइका अरोड़ा आजकल खबरों में छाई हुईं हैं, कभी अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप को लेकर तो कभी एक्स हस्बैंड अरबाज को लेकर। आपको बता दे, अरबाज और मलाइका ने साल 2017 में ही तलाक ले लिया था। दोनों का एक बेटा भी है। तलाक लेने के बाद मलाइका अपनी लाइफ में बिजी हो गईं पर अब इतने साल बाद अब उन्होंने इसे लेकर खुलकर बात की है। वैसे, मलाइका ने उस वक्त शादी की थी जब बॉलीवुड और मॉडलिंग में उनका करियर पीक पर था और वो जल्द ही मां भी बन गईं थी।
1642839829 271506129 989737648419330 1972966519473041138 n
मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपनी जल्दी शादी और फिर बच्चा होने को लेकर खुलकर बात की। मलाइका ने हाल ही में इस बारे में बताया कि जल्दी शादी करने से उनके करियर में क्या कुछ फर्क आया! मलाइका ने कहा- ‘ये मेरा फैसला था और ये सब कभी भी मेरे करियर में रुकावट नहीं थे। मैं इस बात का सबूत हूं, ये मेरी चॉइस थी।’
1642839906 1malaika arora arbaaz divorce
‘एक शादीशुदा होने के नाते या फिर जब मैं शादीशुदा थी या फिर जब मैंने तय किया कि मुझे बच्चा चाहिए। मैंने इस बारे में ज्यादा गहराई से नहीं सोचा, बस हो गया और इससे प्रोफेशनल लाइफ में कोई फर्क नहीं पड़ा। उस वक्त मेरे आसपास जो लोग थे वो मुझे बहुत कुछ कहते थे, मेरे दिमाग में काफी कुछ डालने की कोशिश करते थे लेकिन मैंने अपने करियर को लेकर कुछ नहीं सुना।’

मलाइका ने याद करते हुए आगे बताया, ‘उस वक्त ऐसा नहीं था, कि शादी और बच्चों के साथ एक महिला काम करे, ऐसा बहुत कम होता था। लेकिन आज वक्त बदल गया है। महिलाएं शादी भी कर रही हैं, बच्चे भी संभाल रही हैं और काम भी कर रही हैं। प्रेग्नेंसी में भी काम कर रही हैं, अब सारा कॉन्सेप्ट ही बदल चुका है। तब मैंने तय किया कि मैं इन सब को खुद पर हावी नहीं होने दूंगी, खुद को दुखी नहीं करूंगी। जो चाहेगा मन वो करूंगी, मैं खुद को नहीं रोकूंगी कि मुझे क्या करना है। मैंने अपनी प्रेग्नेंसी में भी काम किया, मैं एमटीवी पर थी मैंने शोज किए, मैंने इस वक्त भी बहुत ट्रैवल किया जब मैं प्रेग्नेंट थी।’

1642840237 img 8753
बता दें कि मलाइका, जिन्होंने 1998 में अरबाज खान से शादी की, 2017 में अलग हो गईं। इस एक्स कपल का एक बेटा है अरहान खान जिसकी दोनों मिलकर परवरिश कर रहे हैं। अरहान फिलहाल विदेश में हायर स्टडीज कर रहे हैं। ये भी साफ़ है कि दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। मलाइका फिलहाल अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। कपल की लव स्टोरी अब जग जाहिर है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।