बिग बॉस 14 का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. पूरे घर में इस वक्त सिंगर राहुल वैद्य की ही चर्चा हो रही है. अपने बयानों की वजह से राहुल सभी के निशाने पर हैं। ‘बिग बॉस 14’ के आने वाले एपिसोड में राहुल वैद्य ने कुछ ऐसा किया, जिससे नैना सिंह के साथ-साथ जैस्मिन भसीन का गुस्सा भी उन पर फूटा। जैस्मिन भसीन तो इस कदर भड़क गईं कि राहुल को खरी-खोटी सुनाते-सुनाते फूट-फूटकर रोने लगीं।
शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें राहुल की कैप्टेंसी टास्क के दौरान जैस्मिन भसीन से ठनेगी. दोनों के बीच काफी हंगामा देखने को मिलेगा। राहुल पर जैस्मिन काफी भड़कती हैं, वे राहुल पर चिल्लाती हैं। जैस्मिन को शो में पहली बार अपना आपा खोते हुए देखा गया है. इस बीच जैस्मिन के फ्रेंड्स रुबीना दिलैक और बाकी उन्हें काफी समझाने की कोशिश करते हैं। जैस्मिन का ऐसा एग्रेसिव साइड देख बाकी घरवाले भी चौंक जाते हैं।
इसके अलावा राहुल की नैना सिंह से भी बहसबाजी होगी। नैना ने राहुल को लड़कियों को कमजोर बताने पर क्लास लगाई है। राहुल की जान कुमार सानू के साथ भी धक्का मुक्की दिखाई देगी।