चैट शो के दौरान Shah Rukh Khan ने कहा- मैं अपने बेटे को इतनी छूट दूँगा कि वो ड्रग्स ले सकता है, लड़कियों के पीछे... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चैट शो के दौरान Shah Rukh Khan ने कहा- मैं अपने बेटे को इतनी छूट दूँगा कि वो ड्रग्स ले सकता है, लड़कियों के पीछे…

दुनिया भर में किंग खान के करोड़ों फैंस है, शाहरुख खान आज किसी पहचान के मोहताज नही है।

दुनिया भर में किंग खान के करोड़ों फैंस है, शाहरुख खान आज किसी पहचान के मोहताज नही है। वही किंग खान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को शेयर करने से पीछे नहीं हटते। बता दे, पठान ने रिलीज के 25 दिनों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है।
1676613327 310931139 1443480576173135 509647796209087547 n
किंग खान के बेटे आयन खान भी बॉलीवुड के चर्चित स्टार किड्स में से एक है। आए दिन आर्यन कैमरा में कैद होकर खूब सुर्खियां बटोरते नजर आते है, हालाकि एक अच्छा और केयरिंग पिता होने के नाते शाहरुख चाहते है जैसे उन्होंने अपने कैरियर में अच्छा मुकाम हासिल किया है वैसे ही आर्यन भी करे।
1676613337 70185267 126764501997385 8481539992267737925 n
बता दे, सिमी ग्रेवाल के चैट शो में शाहरुख अपनी पत्नी गौरी के साथ पहुंचे थे, जिस दौरान उनसे उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खूब बाते की गई। इस शो में उनसे पूछा गया आर्यन के आने से उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आया? जिसपर एक्टर ने बड़ा खुलासा किया।
1676613349 dailysun aryan
एक्टर ने कहा- मुझे बचपन से खिलौने बहुत पसंद रहे हैं और आज भी पसंद है। ऐसे में आर्यन मेरे लिए बेस्ट टॉय हैं, जो चलता है और बात भी करता है। आर्यन के अमेजिंग एक्सप्रेशंस है। उसको कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं उसका पिता हूं। मैं उससे बात करता हूं और वो अपने में ही रहता है। वह बहुत शांत और अच्छा बच्चा है।
1676613529 42469362 177884806543994 144298369910752904 n
इसके बाद एक्टर चाहते है उनका बेटा अपनी लाइफ में वो सब करे जो वो नही कर पाए। जिसपर सिमी कहती है ऐसे तो आप अपने बेटे को बिगड़ देंगे, इसके जवाब में शाहरुख कहते है- मैं चाहता हूं जब वो 3 या 4 साल का हो जाएगा तो लड़कियों के पीछे भाग सकता है।
1676613541 309164795 167504099271888 3218881199979390206 n
वो ड्रग्स ले सकता है।सेक्स कर सकता है, जितना जल्दी हो सके ये सब ट्राय कर लेना चाहिए। उसको वो सब करना चाहिए जो मैंने नहीं किया”, जिसके बाद उनकी पत्नी गौरी खान बताती है लाड प्यार में आर्यन काफी बिगड़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।