बॉलीवुड सुपरस्टार
सलमान खान के चाहने वाले देश ही नहीं बल्कि विदेशो में भी फैली हुई है। सलमान को
लेकर फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। आम इंसान ही नहीं बल्कि कई
एक्टर्स भी सुपरस्टार के फैन है। ज्यादातर एक्टर्स को सलमान अपने स्टारडम से इंस्पायर
करते नजर आते हैं। सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं बल्कि साउथ एक्टर्स तक सलमान के चुलबुल
पांडे के दीवाने हैं। उन्हीं में से एक चुप फेम एक्टर दुलकर सलमान हैं। हाल ही में
उन्होंने सलमान खान को लेकर अपनी दीवानगी का एक किस्सा भी सुनाया।
दरअसल, इन दिनों
दुलकर सलमान अपनी हालिया रिलीज चुप: रिवेंज ऑफ
द आर्टिस्ट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में दिए इंटरव्यू में दुलकर
सलमान ने अपने कॉलेज के दिनों का एक किस्सा बताया कि वह और उनके दोस्त सलमान खान
की एक झलक पाने के लिए उनकी कार का पीछा किया करते थे। एक्टर्स को देखना कॉलेज स्टूडेंट
के तौर काफी एक्साइटेड होता था।
दुलकर ने आगे कहा कि ‘मैं सलमान खान का
बहुत बड़ा फैन हूं। मैं उनकी कार का पीछा किया करता था मुझे याद है उनकी कार का
नंबर 2727 है। हम बस उनकी कार के पीछे ड्राइव करते रहते थे कि कब वह कार से
उतरेंगे और हमें उनकी एक झलक देखने को मिल जाएगी। मगर ऐसा कभी नहीं हुआ मैंने
उन्हें बस कार की आगे वाली सीट पर बैठे ही देखा है। मैं अभी भी उनसे नहीं मिला
हूं।’
चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट में दुलकर सलमान के अलावा सनी देओल, पूजा भट्ट और श्रेया
धनवंतरी लीज रोल में है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स
मिल रहा है। दुलकर सलमान की एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है वहीं इस फिल्म से
दुलकर ने हिन्दी फिल्मों में वापसी की है, एक्टर इससे पहले दो हिंदी फिल्मों में
नजर आ चुके हैं। दिवंगत एक्टर इरफान खान और मिथिला पालकर स्टारर कारवां और सोनम
कपूर के साथ ‘द जोया फैक्टर’ में दुलकर सलमान अहम रोल
में थे।