स्पेन टूरिज्म को बढ़ावा देेने की वजह से वहां के कॉलेज में कोर्स का हिस्सा बनी बॉलीवुड की ये फिल्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्पेन टूरिज्म को बढ़ावा देेने की वजह से वहां के कॉलेज में कोर्स का हिस्सा बनी बॉलीवुड की ये फिल्म

फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ को स्पेन में मार्केटिंग मैनेजमेंट में एक कोर्स के लिए केस स्टडी के

दोस्ती , ट्रैवल और जिदंगी
यह शब्द सुनकर जिस बॉलीवुड फिल्म का नाम जहन में आता है, उस फिल्म का नाम है
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा। दोस्तों की जिंदगी में क्या अहमियत होती है और जब उन दोस्तों संग एक लंबी छुटटी पर निकल जाओ तो जिंदगी को देखने का नजरिया किस तरह से बदल जाता है। बस कुछ
इन्हीं बातों को दर्शाती हुई
जोया अख्तर की यह फिल्म है जिंदगी ना मिलेगी दोबाराइस फिल्म को रिलीज हुए कई साल बीत चुके है लेकिन आज दोबारा
से इस फिल्म के चर्चे हो रहे है।

1658054520 canva photo editor 5 5 (1)

 साल 2011 में
रिलीज हुई फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ में ऋतिक रोशन
, अभय देओल, फरहान अख्तर,
कैटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन मुख्य भूमिका में
नजर आए थे। यह फिल्म तीन ऐसे दोस्तों की कहानी है, जो अपनी जिदंगी अपने अपने तरीके
से जी रहे होते है और अचानक से प्लान बनता है स्पेन जाने का।  तीनों एक लंबी छुटटी
बिताने अपने अपने काम से थोड़ा ब्रेक लेकर स्पेन निकल जाते है जहां जिंदगी को देखने और
समझने का नजरिया ही बदल जाता है।

1658054535 zindagi na milegi dobara इस फिल्म को यंग
और शहरी ऑडियंस ने काफी पसंद किया। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग स्पेन में हुई।
फिल्म में स्पेन की कई खूबसूरत जगहों को दिखाया गया जिस वजह से लोगों को भी स्पेन
की कई जगहों को फिल्म के जरिए देखने का मौका मिला । फिल्म
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के चर्चे इतने सालों बाद इसलिए हो रहे है क्योंकि फिल्म को स्पेन के एक कॉलेज में एक कोर्स में शामिल किया गया
है ।

 1658054549 lesser known facts about zindagi na milegi dobara1400 6151b54b116e6

फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा को स्पेन में मार्केटिंग
मैनेजमेंट में एक कोर्स के लिए केस स्टडी के रूप में शामिल किया गया है । इस कोर्स
में स्पेन को एक प्रोडक्ट के रूप में दिखाया गया है और यह दिखाया गया है कि किस
तरह से इस फिल्म ने स्पेन के टूरिज्म को बढ़ाने में काफी मदद की। फिल्म ने
स्पेन के कई जगहों , वहां के खाने और स्पेन में मनाए जाने वाले पारंपरिक त्यौहारों के बारे में लोगों को बताया जिससे स्पेन के टूरिज्म को काफी लाभ मिला ।

 फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का इस तरह से स्पेन के क़ॉलेज में कोर्स में शामिल किया जाना बॉलीवुड
इंडस्ट्री समेत पूरे देश के लिए गर्व की बात है ।
एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी जोया अख्तर की निर्देशित
फिल्म को हर तरह के लोगों ने खूब पसंद किया। फिल्म के कैरेक्टर्स और स्ट्रोरी
से लोगों ने अपने आप को काफी रिलेट किय़ा और शायद इसी वजह से दोस्ती और जिंदगी पर बनी फिल्मों
की बात जब भी होगी , तो फिल्म
जिंदगी ना मिलेगी
दोबारा
को जरूर याद किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।