सिर्फ संजय और सलमान नहीं, इन नामी कलाकारों के ऊपर भी दर्ज है आपराधिक मामले और हुई है सजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिर्फ संजय और सलमान नहीं, इन नामी कलाकारों के ऊपर भी दर्ज है आपराधिक मामले और हुई है सजा

NULL

फ़िल्मी सितारों का विवादों से चोली दामन का साथ रहता है। कई बार तो इन फिल्म कलाकारों की गलती होती और कई बार पब्लिसिटी के लिए भी इनपर आरोप लगा दिए जाते है पर आज हम आपको बता रहे है उन कलाकारों के बारे में जिनपर उनके आपराधिक मामलों के चलते केस दर्ज हुए है और इन्हे सजा भी काटनी पड़ी है। आईये नजर डालते है इन फिल्म अभिनेता और अभिनेत्रियों के ऊपर…..

Sonali Bendreसोनाली बेंद्रे: बॉलीवुड की खूबसूरत हीरोइनों में से एक सोनाली बेंद्रे भी जेल और कचहरी के चक्कर में पड़ चुकी हैं। एक जमाने में सोनाली बेंद्रे पर रिलीजियस ग्रुप की भावनायें आहत करना का आरोप लगा था।  बाद में सोनाली को जमानत मिल गयी थी, लेकिन बॉलीवुड की इस चांद सी हीरोइन पर ये केस एक दाग की तरह लग गया।

John abrahamजॉन अब्राहम: बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम का बहुत बड़े बाइक लवर हैं। लेकिन बाइक के प्रति ये क्रेज उनको साल 2006 में काफी भारी पड़ गया था। जॉन को उस साल तेज बाइक चलाने और 2 लोगों को अपनी बाइक से चोट पहुंचाने के आरोप में अदालत ने इन्हें 15 दिन जेल की सजा सुनाई थी, लेकिन बाद में जमानत मिलने पर वे जेल जाने से से बच गए थे।

Ankit Tiwariअंकित तिवारी: बॉलीवुड में आज रोमांटिक गानों के पर्याय बन चुके म्यूजिक कंपोजर और प्लेबैक सिंगर अंकित तिवारी भी जेल की हवा खा चुके हैं। पिछले साल अंकित तिवारी की एक दोस्त ने उन पर रेप का आरोप लगाया था जिस कारण उनको जेल जाना पड़ा था।

Madhubalaमधुबाला: 60 के दशक की सफल अभिनेत्रियों में से एक मधुबाला के बारे में ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि उनके खिलाफ एक केस भी दर्ज हो चुका है। ये केस किसी और ने नहीं बल्कि एक जमाने के जाने माने प्रोड्यूसर बी.आर.चोपड़ा ने किया था।

05 53सैफ अली खान: बॉलीवुड के छोटे नबाव का नाम सलमान खान के साथ चिंकारा केस में तो आया ही था। लेकिन पिछले दिनों पर जब सैफ अपनी बीवी के साथ एक रेस्टोरेंट में गए हुए थे तो वहां एक शख्स से इनकी हाथापाई हो गई थी लड़ाई में उस आदमी की नाक टूट गयी थी, बाद में वहां मौजूद लोगों की गवाही पर सैफ पर केस दर्ज किया गया था।

Shiny Ahujaशाइनी आहूजा: बॉलीवुड में एक वक्त चर्चित कलाकार शाइनी आहूजा भी जेल जा चुके हैं। शाइनी आहूजा पर उनके घर पर काम करने वाली औरत ने रेप करने का आरोप लगाया था। जब ये खबर बॉलीवुड में आयी तो पूरा सिनेमा जगत चौंक गया था।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।