अब Bollywood की ये खूबसूरत हसीना बनेगी दुल्हन, फरवरी में Drishyam 2 के डायरेक्टर संग लेंगी सात फेरे! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब Bollywood की ये खूबसूरत हसीना बनेगी दुल्हन, फरवरी में Drishyam 2 के डायरेक्टर संग लेंगी सात फेरे!

‘दृश्यम 2’ के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने भी अपनी जीवन संगिनी चुन ली है। दरअसल खुदा हाफिज की

नए साल के आगाज के साथ ही बॉलीवुड में शादियों का सीजन भी शुरु हो गया है। बॉलीवुड स्टार्स लगातार अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। जहां एक तरह सुनील शेट्टी की लाडली अथिया शेट्टी और मशहूर क्रिकेटर केएल राहुल की शादियों की तैयारियां जोरो पर हैं। अथिया और राहुल के अलावा शेरशाह स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी अपनी गुपचुप शादी की तैयारियों में लगे हुए हैं।
1674289668 313862872 1276388306546302 7359769347970903000 n
इसी बीच अब खबर आ रही है कि अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम 2’ के डायरेक्टर अभिषेक पाठक भी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। डायरेक्टर का दिल बॉलीवुड की एक खूबसूरत हसीना पर आ गया है। जो कोई और नहीं बल्कि विद्युत जामवाल की फिल्म ‘खुदा हाफिज’ एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय है। वहीं अभिषेक और शिवालिका की शादी को लेकर नया अपडेट सामने आया है।
1674289711 221780845 338241784597553 1945329162898794901 n
बता दें कि शिवालिका ओबेरॉय और अभिषेक पाठक काफी टाइम से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘खुदा हाफिज’ के सेट पर ही हुई थी। दिलचस्प बात ये है कि अभिषेक इस फिल्म के निर्माता थे। जहां से दोनों का प्यार परवान चढ़ा था और कुछ ही वक्त पहले अभिषेक ने शिवालिका को तुर्की में हॉट एयर बैलून्स तले शादी के लिए प्रपोज किया था।
1674289730 309500173 786925695896201 8050822112922290769 n
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों फरवरी में गोवा में शादी करने वाले हैं। ये दो दिनों की इंटिमेट फंक्शन होगी, जहां कुछ नजदीकी दोस्त और फैमिली शामिल होंगे। हालांकि अभी तक इनकी शादी को डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल दोनों की फैमली ने गुपचुप तरीके से शादी की तैयारियां शुरु कर दी है। 
1674289739 312736918 2578227002316578 203601321983278448 n
वर्क फ्रंट की बात करें को अदाकारा शिवालेका ओबेरॉय ने अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी के साथ ये साली आशिकी से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। इसके अलावा वह खुदा हाफिज और खुदा हाफिज चैप्टर 2 में एक्टर विद्युत जामवाल के अपोजिट नजर आई थीं। वहीं अभिषेक पाठक ने साल 2022 में अजय देवगन और तब्बू स्टारर ‘दृश्यम 2’ को डायरेक्ट किया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।