जबरदस्त कॉमेडी और कलाकारों के साथ फैंस को हंसा-हंसाकर किया लोटपोट! रिलीज हुआ Dream Girl 2 का टीजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जबरदस्त कॉमेडी और कलाकारों के साथ फैंस को हंसा-हंसाकर किया लोटपोट! रिलीज हुआ Dream Girl 2 का टीजर

इस टीजर की बात करे तो शुरुवात में आयुष्मान खुराना और परवेश रावल को देखा जाता है जब

बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर कहे जाने वाले आयुष्मान खुराना आज किसी भी पहचान के मौहताज नहीं हैं। एक्टर ने इंडस्ट्री में कई ऐसी हिट फ़िल्में दी हैं जिसके फैंस आज भी दीवाने हुए रहते हैं। ऐसे में अब आयुष्मान अपने एक और मूवी को लेकर लाइमलाइट में आ गए हैं। जिसके मात्र एक पोस्टर देखने के बाद से फैंस एक्टर के लुक के दीवाने हो गए थे। दरअसल एक्टर का ये लुक किसी और मूवी की नहीं बल्कि उनकी फ्रैंचाइज़ी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ की हैं। 
1690948570 341333270 1390971415011036 8398520476855580085 n
ऐसे में अब आयुष्मान ने बीते दिनों पहले अपनी इस फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया था जिसमें साफ तौर से उन्होंने अपने फैंस को ये जानकारी दी थी कि उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी साथ ही कब इस फिल्म का टीजर लोगो के होश उड़ाने सोशल मीडिया पर रिलीज किया जाएगा। तो चलिए आपको बताते है कैसे एक बार फिर आयुष्मान खुराना उर्फ पूजा आप सभी को मदहोश करने आ रहे है और क्या है इस टीजर में खास?
1690948582 352173583 622400953155016 2497932164575887628 n
टीजर की बात करने से पहले आपको बता दे, इस फिल्म में आपको परेश रावल, असरानी, अन्नू कपूर, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह, राजपाल यादव, मनोज जोशी, सीमा पाहवा और विजय राज समेत कई दिग्गज अभिनेता एकसाथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने दिखने वाले है। तो दोस्तो बालाजी टेलीफिल्म्स एक बार फिर बड़ी स्क्रीन पर एंटरटेनमेंट का तड़का दिखाने आ रही है। 
1690948595 screenshot 5
1690948601 screenshot 3
1690948655 screenshot 6
इस टीजर की बात करे तो शुरुवात में आयुष्मान खुराना और परवेश रावल को देखा जाता है जब उनके पास रेंट पे करने के लिए कॉल आता है जिसका जवाब लड़की की आवाज में आयुष्मान उर्फ पूजा देते हुए कहती है एक महीने से मैंने अपनी मांग में सिंदूर नही भरा.. वही इसी तरह टीजर में एक एंटरटेनमेंट का तड़का देखने को मिल रहा है। जिससे इस फिल्म को देखने की एक्सिटमेंट लोगों के बीच और बढ़ती हुई दिखाई देती है।
1690948636 363828723 263882263049438 4817233430350429760 n (1)
इसी के साथ यूजर्स सोशल मीडिया पर एमोजिस के थ्रू रिएक्ट करते और हंसते हुए दिखाई दे रहे है। वही फिल्म का ट्रेलर 1 अगस्त को रिलीज हो गया है और ये फिल्म 25 अगस्त 2023 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी इसी के साथ फिल्म के टीजर को बालाजी फिल्म प्रोडक्शन यानी एकता कपूर, अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।