बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर कहे जाने वाले आयुष्मान खुराना आज किसी भी पहचान के मौहताज नहीं हैं। एक्टर ने इंडस्ट्री में कई ऐसी हिट फ़िल्में दी हैं जिसके फैंस आज भी दीवाने हुए रहते हैं। ऐसे में अब आयुष्मान अपने एक और मूवी को लेकर लाइमलाइट में आ गए हैं। जिसके मात्र एक पोस्टर देखने के बाद से फैंस एक्टर के लुक के दीवाने हो गए थे। दरअसल एक्टर का ये लुक किसी और मूवी की नहीं बल्कि उनकी फ्रैंचाइज़ी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ की हैं। ऐसे में अब आयुष्मान के साथ-साथ फिल्म की एक्ट्रेस का भी पोस्टर जारी कर दिया गया हैं।
दरअसल ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान के साथ बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकारा कही जाने वाली अनन्या पांडेय की जोड़ी देखने को मिलने वाली है। ऐसे में अब ड्रीम गर्ल 2 का नया पोस्टर सामने आया हैं। जिसमें आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे भी नजर आ रही हैं। आयुष्मान खुराना ने अपनी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का नया पोस्टर शेयर करते हुए ट्रेलर के रिलीज की डेट भी बताई है।
आयुष्मान खुराना ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का नया पोस्टर शेयर किया है। फिल्म के इस नए पोस्टर में आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे भी नजर आ रही हैं। इस तरह से फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ से अनन्या पांडे का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। आयुष्मान खुराना ने फिल्म के नए पोस्टर के साथ लिखा है, ‘ये है परी, मेरी ड्रीम गर्ल।’ इसके साथ रेड हार्ट इमोजी बनाया है। आयुष्मान खुराना ने बताया है कि फिल्म का ट्रेलर 1 अगस्त को रिलीज होगा। फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ के नए पोस्टर पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दे की आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ साल 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने लोगों को जमकर एंटरटेन किया था। इस फिल्म में उनके साथ नुसरत भरूचा नजर आई थीं। फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में आयुष्मान खुराना ने पूजा नाम की लड़की का किरदार निभाकर लोगों का ध्यान खींचा था और एक बार फिर वह फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में पूजा का रोल करने वाले हैं।
ये फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है। ड्रीम गर्ल 2 को एकता कपूर ‘बालाजी प्रोडक्शन’ प्रोड्यूस कर रहा है। इसी के साथ अब देखने वाली बात होगी कि क्या फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ की तरह ही क्या फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ भी लोगों का उतना ही एंटरटेन करेगी।