टीवी अभिनेत्री दृष्टि धामी हुई कोरोना वायरस का शिकार, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी अभिनेत्री दृष्टि धामी हुई कोरोना वायरस का शिकार, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

देशभर में कोरोना वायरस की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है, पिछले कुछ दिनों से एक के

देशभर में कोरोना वायरस की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है, पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक कई टीवी स्टार कोरोना की चपेट में आ गए हैं। वहीं अब खबर सामने ये भी आ रही हैं कि टीवी अभिनेत्री दृष्टि धामी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी है।
1641288496 9
जी हां, टीवी की मशहूर अदाकारा दृष्टि धामी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट लिखकर जानकारी दी है। इस दौरान एक्ट्रेस ने फैंस को बताया कि वह तीसरी लहर से जूझ रही हैं।  साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सूंघने की क्षमता खत्म नहीं हुई है। फिलहाल वह घर पर क्वारंटीन में हैं और इस बीमारी से लड़ रही हैं।
1641288506 10
उनकी पोस्ट में देखा जा सकता है जहां एक खिड़की है। पास में रखे टेबल पर ऑक्सीमीटर, विक्स, दवाइयां, चॉकलेट और फूल रखे हुए हैं। यहां एक आईपैड भी है जिस पर वह अपनी वेबसीरीज ‘द एम्पायर’ देख रही हैं। 

पोस्ट शेयर करके दी जानकारी 
इस तस्वीर के कैप्शन में दृष्टि लिखती हैं, तीसरी लहर से लड़ने के लिए मेरे साथ कुछ अच्छी चीजें साथ देने के लिए मौजूद हैं। सौभाग्य से मैं इन फूलों को सूंघ सकती हूं और चॉकलेट एंजॉय कर सकती हूं। आशीर्वाद पर भरोसा। अब प्यार और अच्छा खाना स्वीकार कर रही हूं। 
1641288628 11
सेलेब्स ने की ठीक होने की दुआ 
दृष्टि धामी के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर सुनने के बाद अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने लिखा-  जल्दी ठीक हो जाओ।  टीवी एक्टर नकुल मेहता ने लिखा, बड़े अच्छे लगते हैं 2 देखो जल्दी ठीक होने में मदद मिलेगी। बता दें, नकुल भी इस समय कोरोना की चपेट में आये हुए हैं। करण ग्रोवर ने कहा, मजबूत होकर लौटो दृष्टि। इनके सबके अलावा डिनो मोरिया, अनीता राज सहित अन्य ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की।
 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।