बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन और हमेशा ही सुर्खियो में बनी रहने वाली एक बार फिर से चर्चा में बनी हुई है। लेकिन इस बार यह ड्रामा क्वीन राखी सावंत इस बार अपने कॉन्डोम ऐड और उससे कई अधिक सोशल मीडिया पर ट्रोल होने को लेकर। जी हां हाल ही में उन्होंने अभी एक कॉन्डोम के ऐड का शूट किया है।
इसी ऐड के चलते लोगों ने उन्हें एक बार फिर से ट्रॉल कर दिया है। लेकिन आखिर ऐसा क्या है उस ऐढ में तो आइए देखें।इस बार खबर यह है कि ड्रामा के लिए जाने वाली यह एक्टे्रस वैसे तो हमेशा ही चर्चा का विषय बनी रहती हैं।
लेकिन इस बार यह ड्रामा क्वीन किसी विवाद को लेकर नहीं बल्कि एक ऐड को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। आपको बता दें कि इस बार राखी सावंत ने इस बार एक कॉन्डोम का ऐड किया है। जिसका नाम है ‘BEBOY’।
कुछ दिनों पहले राखी सावंत ने अमेरिका और कनाडा में ‘राखी सावंत डांस एकेडमी’ के नाम से एक इंस्टीट्यूट की शुरुआत की है, लेकिन हंगामा क्वीन राखी ने एक बार फिर हंगामा बरपाया है अपने कॉन्डोम के एड को लेकर। ये ऐड ‘BEBOY’ कॉन्डोम का है।
इस कॉन्डोम ऐड का खूब प्रमोशन करते हुए राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो में भी शेयर किया है। जिसमें राखी यह बता रही हैं कि वो कौन से फ्लेवर का कॉन्डोम पसंद करती हैं।
इस वीडियो को खुद राखी ने ही एडिट किया है। राखी अपने इस वीडियो में कह रही हैं, ‘oudh’, ‘paan’ और ‘chocolate’, ये तीनों मेरे फेवरेट कंडोम हैं।‘ ये वीडियो काफ़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होता जा रहा है।
आपको बता दें कि राखी सावंत इन दिनों हनीप्रीत और डेरा सच्चा सौदा के गुरू गुरमीत राम रहीम के ऊपर फिल्म बना रहीं हैं जिसके चलते इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में की जा रही है। जिसके लिए एक डेरा सच्चा सौदा का सेट भी तैयार किया गया है।
कुछ समय पहले राखी की फिल्म से एक गाने की फोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी। सूत्रो के मुताबिक राखी ने कहा था कि मैं बाबा की सारी पोल खोल कर रख दंूगी।
जबकि अब उनकी इस अपकमिंग फिल्म में बाबा से जुड़े तथ्य सामने आते हैं या नहीं अब इस बात पर तो कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।