किसी सपने से काम नहीं था सलमान खान के साथ डेब्यू करना:जरीन खान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

किसी सपने से काम नहीं था सलमान खान के साथ डेब्यू करना:जरीन खान

NULL

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री जरीन खान का कहना है कि सलमान खान के साथ फिल्म वीर में डेब्यू करना किसी सपने से कम नहीं है। जरीन का कहना था सलमान एक ऐसे इंसान हैं जो हमेशा मेरे प्रिय,मेरे खास,और मेरे दिल के काफी करीब रहेंगे।Zarine khan

क्योंकि यदि मैंने उनके लिए काम नहीं किया होता तो मैंने कभी इस उद्योग में हंू,मुझे जिस तरह बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला वह बिल्कुल एक ख्वाब जैसा था। बता दें यह फिल्म साल 2010 को रिलीज हुई थी।Zarine khan

30 साल की जरीन ने सलमान के साथ फिल्म ‘रेडी’ में भी काम किया है। इस फिल्म में उन्होंने सलमान के साथ एक आइटम नंबर किया था। जरीन ने सलमान की आभारी हैं।Zarine khan and salman

जरीन ने कहा कि सलमान ऐसे शख्स हैं, जिनका वह हमेशा सम्मान करेंगी। वह उनकी बेहद आभारी हैं। अभिनेता ने उनके लिए बहुत कुछ किया है। जरीन की नई फिल्म ‘1921’ है और वह जल्द ही फिल्म ‘वन डे’ में भी नजर आने वाली हैं। Zarine khan and salman

हाल ही में जरीन खान ने कहा था कि वह हमेशा टॉमबॉय जैसी रही हैं। वह फिल्म ‘वन डे’ में एक्शन दृश्य करती नजर आएंगी। जरीन ने बताया था मैं हमेशा से टॉमबॉय रही हूं।Zarine khan

मैं एक्शन फिल्में करना पसंद करूंगी और मैंने इस किरदार का चयन इसलिए किया है क्योंकि लोगों ने मुझे बेहद अलग अंदाज में देखा है।zarine khanजरीन की नई फिल्म ‘1921’ है और फिल्म ‘वन डे’ में वो एक पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगी।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।