टीवी एक्ट्रेस ईशा आनंद शर्मा के घर आई डबल खुशी, एक्ट्रेस ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी एक्ट्रेस ईशा आनंद शर्मा के घर आई डबल खुशी, एक्ट्रेस ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

फेमस टीवी शो कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस ईशा आनंद शर्मा ने हाल ही में गुड न्यूज़ दी है।

फेमस टीवी शो कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस ईशा आनंद शर्मा ने हाल ही में गुड न्यूज़ दी है। अब एक्ट्रेस मां बन गई हैं। आपको बता दे, ईशा आनंद शर्मा ने जुड़वां बेटों को जन्म दिया है। 29 अक्टूबर को एक्ट्रेस ने पति वासदेव सिंह जसरोटिया के होमटाउन जम्मू में बच्चों को जन्म दिया। इस बारे में टीवी एक्ट्रेस ईशा आनंद शर्मा ने बताया कि, ‘मेरी हमेशा से ही एक प्यारे और खुशहाल परिवार की चाहत थी। यही मेरी मां की आखिरी इच्छा भी थी।’ 
1635838555 183599224 1354766828238257 2841338832269021233 n
उन्होंने कहा कि ‘मुझे यकीन है कि मेरी मां खुश होंगी और हमें स्वर्ग से आशीर्वाद दे रही होंगी। मेरे मन में दुनिया की सभी मांओं के लिए बहुत ज्यादा सम्मान है क्योंकि मुझे अब पता है कि यह दुनिया में सबसे चुनौतीपूर्ण और डिमांड वाला काम है। इस दौरान हमारे शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं। मातृत्व असल में एक बहुत ही प्यारा तोहफा है और एक विशेषाधिकार भी, जिसे मैं अपने दिल के करीब रखना चाहूंगी।’
1635838446 163663947 299633985010074 4871013961420585992 n
एक्ट्रेस ने बताया कि ‘मेरे पति बेहद एक्साइटेड हैं और उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। उनके पति ने ईशा से कहा कि ये भगवान का तरीका है एक खरीदो और एक मुफ्त पाओ। इसलिए हमें दोगुना मजा, खुशी और आशीर्वाद मिलेगा। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उनके पति उन्हें लापरवाह से एक जिम्मेदार व्यक्ति में बदलते देख काफी हैरान है। कपल ने अपने बच्चों का नाम रेयान सिंह और जियान सिंह रखा है। वहीं, दोनों के निक नेम रैन और जी होंगे।’

फिलहाल एक्ट्रेस सिर्फ अपने बच्चों पर ही फोकस करना चाहती हैं। ईशा ने कहा, ‘यह एक यात्रा है और मैं इसके हर पल का आनंद लेना चाहती हूं। मैं प्रवाह के साथ जा रही हूं। इसलिए, मुझे विश्वास है कि मुंबई लौटने में छह महीने और लगेंगे। मैं अपने डॉक्टर की अनुमति के तुरंत बाद काम करना शुरू करूंगी।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।