पता नहीं कल क्या होगा...Wedding Video में Hina Khan ने पति Rocky Jaiswal क्यों कहीं ऐसी बात? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पता नहीं कल क्या होगा…Wedding Video में Hina Khan ने पति Rocky Jaiswal क्यों कहीं ऐसी बात?

हिना खान के शादी के पलों को देखकर इमोशनल हुए फैंस

एक प्राइवेट सेरेमनी में हिना खान ने अपने लंबे समय से साथी रहे रॉकी जायसवाल के साथ शादी कर ली है। हिना खान ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी शादी का एक बेहद इमोशनल कर देने वाला वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें ब्रेस्ट कैंसर की लड़ाई के बीच अपने हमसफर के साथ शादी करते देखा जा सकता है।

टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने अपने लंबे समय से साथी रहे रॉकी जायसवाल के साथ शादी कर ली है। बुधवार को दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में एक-दूसरे के साथ सात जन्मों का बंधन निभाने की कसम खाई। इस खास मौके की भनक किसी को पहले नहीं लगी, लेकिन जब एक्ट्रेस ने शादी की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, तो उनके फैंस हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाईयां देने लगे। वहीं अब एक्ट्रेस ने जो अपनी शादी का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, वह जमकर वायरल हो रहा है। उस वीडियो में एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

इमोशनल वीडियो हुआ वायरल

हिना खान ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी शादी का एक बेहद इमोशनल कर देने वाला वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें ब्रेस्ट कैंसर की लड़ाई के बीच अपने हमसफर के साथ शादी करते देखा जा सकता है। इस वीडियो में हिना और रॉकी शादी की रस्मों को निभाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में हिना शादी के वचनों को पढ़ रही हैं और रॉकी उनके पैरों में पायल पहनाते हुए दिखते हैं। दोनों की आंखों में एक-दूसरे के लिए प्यार और सम्मान साफ झलक रहा है।

Hina Khan- Wedding Video

हिना ने जताया प्यार

वीडियो में हिना ने पति रॉकी के लिए एक इमोशनल मैसेज भी दिया। उन्होंने कहा, “प्यार करना एक खूबसूरत एहसास है, लेकिन एक महिला को उसकी जिंदगी की तमाम मुश्किलों के बीच अपनाना, उसकी कमजोरियों को स्वीकार करना, यह दुनिया की सबसे बड़ी ब्लेसिंग है। रॉकी, तुम्हारा तहे दिल से शुक्रिया।” इस दौरान हिना की आंखें नम हो जाती हैं और माहौल पूरी तरह इमोशनल हो जाता है।

रॉकी ने कही दिल की बात

रॉकी जायसवाल ने भी इस खास मौके पर अपने जज़्बात जाहिर करते हुए हिना को अपनी दुनिया बताया। वीडियो में रॉकी कहते हैं, “हिना सिर्फ मेरी दुनिया नहीं, बल्कि मेरी जिंदगी हैं। जब वो मुस्कुराती हैं, तब मुझे सब कुछ ठीक लगता है। मेरी बस यही कोशिश रहेगी कि वो हमेशा मुस्कुराती रहें। आई लव यू।” इस पर हिना ने भी मुस्कुराते हुए ‘आई लव यू’ कहकर जवाब दिया और दोनों के बीच का गहरा प्यार देख फैंस भी इमोशनल हो गए।

सिंपल लुक में नजर आईं हिना

हिना खान ने अपनी शादी के लिए एक बेहद सिंपल लेकिन शाही अंदाज चुना। उन्होंने मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई ओपल ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी, जिसमें सोने और चांदी के धागों से खूबसूरत कढ़ाई की गई थी। साड़ी के साथ उन्होंने हल्की ज्वेलरी पहनी थी जो उनकी सादगी को और निखार रही थी। वहीं रॉकी जायसवाल भी मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई ऑफ-व्हाइट सिग्नेचर शेरवानी में बेहद हैंडसम लग रहे थे।

Wamiqa Gabbi ने बॉलीवुड एक्टर्स की फीस पर उठाया सवाल, बोली: Flop Films के बाद भी उनकी Payment..

फैंस दे रहे प्यार और दुआएं

हिना और रॉकी की इस शादी ने फैंस के दिलों को छू लिया है। खासकर ऐसे वक्त में जब हिना ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं, रॉकी का उनके साथ खड़े रहना और इस मुश्किल घड़ी में शादी करना, दोनों के रिश्ते की गहराई और मजबूती की मिसाल बन गया है। फिलहाल, सोशल मीडिया पर फैंस इस जोड़ी को खूब दुआएं और शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।