डोनल बिष्ट ने सुनाया कास्टिंग काउच का किस्सा, फिल्ममेकर रोल के बदले उनके साथ सोना चाहता था - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डोनल बिष्ट ने सुनाया कास्टिंग काउच का किस्सा, फिल्ममेकर रोल के बदले उनके साथ सोना चाहता था

एक्ट्रेस अपने स्ट्रगलिंग डेज में कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि एक फिल्ममेकर ने

टीवी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट से जुडी बड़ी खबर सामने आई है। अब डोनल ने एक बड़ा खुलासा किया है जिसे सुनकर आप चौंक जायेंगे। दरअसल, डोनल बिष्ट ने अपना कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस अब सबके सामने रखा है। 
1608879612 122435707 346633656622979 311946565681875634 n
आपको बता दे, एक्ट्रेस अपने स्ट्रगलिंग डेज में कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि एक फिल्ममेकर ने उन्हें रोल दिया था लेकिन इसके बदले में वो उनके साथ सोना चाहता था। हालांकि डोनल बिष्ट ने तुरंत फिल्ममेकर के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी थी। डोनल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए इस घटना का जिक्र किया।
1608879626 127250890 832345764004866 8082149315425733250 n
मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, ”मैं एक शो के लिए सेलेक्ट हो गई थी, पैसे भी तय हो गए थे। शूटिंग के लिए डेट्स भी बता दी गई थी लेकिन अचानक मुझे प्रोजेक्ट से निकाल दिया गया था। मुझे बताया गया कि चैनल किसी और एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहता था।”
1608879644 129775045 191434519274628 6006794466028930805 n
”इसके बाद मुझे और मेरे परिवार को आभास हो गया कि पूरी इंडस्ट्री फेक है और मुंबई में लोग सिर्फ झूठ बोलते हैं। लेकिन मैंने हार नहीं मानी और ऑडिशन्स देती रही। इसके बाद और घटना हुई। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक फिल्ममेकर ने मुझे रोल के बदले अपने साथ सोने की डिमांड की थी। मैंने तुरंत उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई क्योंकि मेरा काम ही मेरी पूजा है। मैं जानती थी की भले ही मुझे संघर्ष करना पड़ेगा लेकिन मैं इंडस्ट्री में एंट्री करने का सही तरीका अपनाऊंगी।”
1608879663 131239109 213328053635955 7651484535081432336 n
बता दें कि डोनल विष्ट शो दिल तो हैप्पी है जी से फेमस हुई थी। इसके अलावा भी वो कई बड़े शोज का हिस्सा रह चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।