क्या इस एक्ट्रेस वजह से खत्म हो रहा है शो साथ निभाना साथिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या इस एक्ट्रेस वजह से खत्म हो रहा है शो साथ निभाना साथिया

NULL

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ आने वाले कुछ दिनों में दर्शकों को अलविदा कहने जा रहे हैं।  शुक्रवार को सीरियल की टीम ने आखिरी एपिसोड को शूट किया जिसे 23 जुलाई को टीवी पर दिखाया जाएगा। मगर शो के खत्म होने से पहले कुछ चौंकाने वाली अफवाहें सामने आर रही थीं।

sath nibhana600

source

कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुख्य अभिनेत्री देबोलीना भट्टाचार्य के व्यवहार और उनको किए जाने वाले पेमेंट को लेकर गहराई अनबन शो के बंद होने का कारण है। जानकारी के मुताबिक देवोलीना ने मांग की उनकी फीस प्रतिदिन 2 लाख रूपए तक बढ़ा दी जाए। जो चैनल को मंजूर नहीं था।

sath6002

source

शायद यही कारण है‍ कि ‘साथ निभाना साथिया’ शो बंद हो रहा है। इसके अलावा एक सोर्स ने पोर्टल को बताया उन्‍हें प्रति एपिसोड में 1.5 लाख की फीस मिल रही है।

sath6003

source

लेकिन 8 साल से चल रहे इस मशहूर शो के खत्म होने का कारण देबोलीना नहीं बल्कि चैनल और प्रोड्यूसर बीच चल रही आपसी लड़ाई है। इसके अलावा एक सोर्स ने पोर्टल को बताया, ”उन्हें प्रति एपिसोड 1.5 लाख फी मिल रही है।

sath6004

source

यह रकम दिव्यांका त्रिपाठी और जेनिफर विंगेट जैसे अन्य मशहूर टीवी कलाकारों को दी जाने वाली फी की तुलना में अधिक है, जो कथित तौर पर एक लाख प्रति एपिसोड की फी चार्ज करती हैं। लेकिन पोर्टल से बात करते हुए देबोलीना ने कहा, ”जो भी अमाउंट मुझे मिल रहा है उसे मैं जाहिर करूं या नहीं ये मेरा निजी मामला है।

sath6005

source

मुझे इसके बारे में किसी को बताने की क्या जरूरत है? हम जानते हैं कि ‘साथिया’ खत्म हो रहा है।  मुझे नहीं पता कि कहां से ऐसी अफवाहें पैदा हो रही हैं। लेकिन 8 साल से चल रहे इस मशहूर शो के खत्म होने का कारण देबोलीना नहीं बल्कि चैनल और प्रोड्यूसर बीच चल रही आपसी लड़ाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।