'तारा फ्रॉम सतारा' फेम एक्टर निभा रहे है डॉक्टर का धर्म, 24 घंटे कोरोना मरीजों का कर रहे है इलाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘तारा फ्रॉम सतारा’ फेम एक्टर निभा रहे है डॉक्टर का धर्म, 24 घंटे कोरोना मरीजों का कर रहे है इलाज

डॉक्टर से अभिनेता बने आशीष गोखले इन दिनों एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोनावायरस के मरीजों की का इलाज

डॉक्टर से अभिनेता बने आशीष गोखले इन दिनों एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोनावायरस के मरीजों की का इलाज कर रहे हैं। भले ही उनका पहला प्यार एक्टिंग है लेकिन देश पर आए संकट के समय में अभिनेता ने डॉक्टर का धर्म निभाते हुए मरीजों की सेवा में जुटे रहने का मन बना लिया है। 
1586784197 ezgif.com webp to jpg (10)
 टीवी शो ‘तारा फ्रॉम सतारा’ में आशीष गोखले ने लीड किरदार रोशनी वालिया के अंकल वरुण माने का किरदार निभाया है। इसके अलावा आशीष अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर इज बैक में भी काम कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने मराठी फिल्म मोगरा फुलाला में भी अभिनय किया है।
1586784216 ezgif.com webp to jpg (11)
आशीष गोखले ने साल 2015 में टीवी शो कुमकुम भाग्य से अपने कैरियर की शुरुआत की थी, उस समय वह महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र से मेडिसिन की प्रैक्टिस कर रहे थे। 5 साल पहले आशीष मुंबई में शिफ्ट हुए थे और उन्होंने टीवी और फिल्मों में अपना एक्टिंग करियर बनाने की शुरुआत की थी लेकिन उन्होंने अपना डॉक्टरी पेशा नहीं छोड़ा और जुहू के एक प्राइवेट अस्पताल में नौकरी भी करते थे। 
1586784234 ezgif.com webp to jpg (13)
 आशीष गोखले ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘लॉक डाउन से पहले मैं दिन में शूटिंग किया करता था और रात में एक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में नौकरी भी करता था। मैंने 14 मार्च को अपने टीवी शो के लिए आखिरी बार शूटिंग की थी लेकिन अब मैं अभिनेता आशीष के बजाय डॉ आशीष का काम कर रहा हूं।’
1586784251 ezgif.com webp to jpg (14)
 आशीष गोखले ने आगे कहा , ‘मैंने साढ़े 5 साल तक डॉक्टरी प्रैक्टिस की है और अब कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में अब मैं सातों दिन 24 घंटे मरीजों की सेवा में जुटा हूं। इस वक्त मेरा पहला उद्देश्य लोगों की जान बचाना है और मैं इस वायरस के खिलाफ जंग जीतने में लोगों की मदद करना चाहता हूं। बता दें आशीष गोखले एक जनरल फिजिशियन है। 
1586784270 ezgif.com webp to jpg (15)
एक्टर का कहना है इस समय वह अपने फैंस और आम लोगों से अपील करना चाहते हैं कि अपने घरों में ही रहें सुरक्षित रहें और देश को स्वस्थ बनाने में सहयोग करें।  बता दें आशीष गोखले 24 मार्च से लगातार 24 घंटे की शिफ्ट में अस्पताल में अपनी  ड्यूटी कर रहे हैं। 
1586784288 ezgif.com webp to jpg (12)
एक्टिंग करियर की की बात की जाए  तो आशीष का कहना है लॉकडाउन के कुछ दिन पहले ही उन्हें एक नए शो ‘क्यों रिश्तो में है कट्टी बट्टी’ की शूटिंग शुरू होने के बारे में बताया गया था और उनकी एक मराठी फिल्म ‘लगना कलोल’ भी पूरी हो चुकी थी। साथ ही वो एक वेब सीरीज भी साइन करने वाले थे। आशीष गोखले को उम्मीद है लॉकडाउन खत्म होने के बाद उनके कैरियर में और भी चैलेंजिंग रोल आने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।