कातिलाना अंदाज में White Saree पहननी है? तो Khushi Dubey के ये स्टाइल्स मिस ना करें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कातिलाना अंदाज में White saree पहननी है? तो khushi dubey के ये स्टाइल्स मिस ना करें

khushi dubey के व्हाइट साड़ी स्टाइल्स से पाएं कातिलाना लुक

491446102 18266216017262879 6199199586825605684 n

अगर आप वाइट साड़ी में एक अलग और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस खुशी दुबे के स्टाइल से बेहतर कोई उदाहरण नहीं हो सकता।

487711681 18266216062262879 8947203306181375039 n

अपनी दमदार एक्टिंग से चर्चा में रहने वाली खुशी दुबे फैशन के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं। उनका हर लुक कुछ ऐसा होता है जो फैंस के दिलों पर छा जाता है।

491431731 18266216053262879 5915524038631788233 n

खुशी दुबे का वाइट साड़ी में लुक बेहद रॉयल और एलिगेंट नजर आता है, सफेद रंग की साड़ी में उनकी खूबसूरती और भी निखरकर सामने आती है।

491424300 18266216113262879 6043189563052044881 n

अगर आप किसी फंक्शन, पार्टी या खास मौके पर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो खुशी के इस क्लासिक लुक को जरूर फॉलो करें।

Saree look को दें नया ट्विस्ट, इन celebs के Blouse Designs के साथ!491446723 18266216080262879 7123686135180172362 n

खुशी दुबे अपने आउटफिट्स में सिंपलिसिटी को बरकरार रखते हुए भी बेहद स्टाइलिश नजर आती हैं। वाइट साड़ी के साथ न्यूड मेकअप, मिनिमल ज्वेलरी और खुले बालों का स्टाइल आपको एक नैचुरल ब्यूटी का फील देगा।

491961763 18266216140262879 8123254480345186930 n

अगर आप वाइट साड़ी पहनने की शौकीन हैं, तो खुशी दुबे का यह स्टाइल आपके लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है।

491709347 18266216035262879 3633029031463283396 n

शादी, रिसेप्शन, कॉकटेल पार्टी या फिर किसी छोटे फंक्शन में भी वाइट साड़ी का यह सिंपल और एलिगेंट अंदाज आपको सबसे अलग बनाएगा।

491462316 18266216092262879 3574945394527796672 n

वाइट साड़ी के साथ सिल्वर या पर्ल ज्वेलरी पहनें और मेकअप में नैचुरल टोन का इस्तेमाल करें।

491426620 18266216005262879 5025840872350527460 n

अगर आप चाहती हैं कि भीड़ में आपका लुक सबसे ज्यादा चमके, तो खुशी दुबे का वाइट साड़ी वाला यह स्टाइल आपके लिए बेस्ट है।

490746443 18266216071262879 1349385094931158373 n

उनकी तरह आत्मविश्वास के साथ वाइट साड़ी को कैरी करें और हर नजर आप पर ही टिक जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।