क्या आपने देखा है? शोले का वो सीन जब दिख गए ‘ठाकुर’ के हाथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या आपने देखा है? शोले का वो सीन जब दिख गए ‘ठाकुर’ के हाथ

NULL

फिल्म शोले तो आप सभी ने देखी ही होगी। शोले फिल्म में एक किरदार निभाने वाले संजीव कुमार से भी आप रूबरू होंगे। संजीव कुमार ने फिल्म में ठाकुर का किरदार निभाया था। संजीव कपूर जिस भी किरदार को निभाते हैं चाहे वह पे्रमी,पति,बेटा वो दर्शको के दिल में उतर गए थे।1 132

उनका सीधा-साधा सा अंदाज लोगों के दिलों में छाप छोड़ जाता था। वह हर किसी किरदार को उसकी सच्चाई के साथ दर्शकों तक पहुंचाते संजीव कुमार ने अपने फिल्मी कैरियर में एक ऐसा किरदार निभाया था जो आज तक सिनेमा के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा हुआ है।

3 108

वह है शोले फिल्म का ठाकुर का किरदार।  मनचली, इतनी सी बात, पति पत्नी और वो, बीवी ओ बीवी और हीरो जैसी फिल्मों पर नजर डालें तो ‘ठाकुर’ एक ऐसा किरदार है जिसकी जितनी तारीफ की जाती है उतना ही मजाक भी बनाया जाता है।

2 123

आपको बता दें कि फिल्म इतनी बड़ी थी कि छोटी-छोटी सी चीजें भी फिल्म मेकर्स की नजरो से दूर ही रही। लेकिन दर्शकों की तेज नजर वहां तक आखिरकार पहुंच ही गई। और तब शुरू हुई ठाकुर की ट्रोलिंग एक्टिंग के मामले में तो संजीव कुमार ने एक जबरदस्त कमाल कर दिखाया लेकिन एक सीन में उनके हाथ दिख गए।

2 124

इस फिल्म को अगर आप करीबी से देखें तो गब्बर से लड़ते समय जो एक सीन में जब संजीव कुमार अमजद खान का कहते हैं कि यह हाथ मुझे दे दे ठाकुर और उन्हें यानी गब्बर को लात मारते हैं तो कुर्ते के नीचे से उनका हाथ दिख जाता है।

2 125

आपको बता दें कि 6 नवंबर यानी की आज के दिन संजीव कुमार का निधन हुआ था उनकी डेथ एनिवर्सरी पर उनको याद करते हुए देखिए ऐसा सीन जो हमेशा के लिए आपको उनकी याद दिलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।