क्या आप जानते है आपके पसंदीदा सितारों को इन चीज़ों से लगता है सबसे ज्यादा डर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या आप जानते है आपके पसंदीदा सितारों को इन चीज़ों से लगता है सबसे ज्यादा डर

NULL

हर इंसान में किसी न किसी चीज़ को लेकर डर होता है जैसे किसी को ऊंचाई से डर करता है तो किसी को गहरे पानी से क्योंकि ये स्वाभाविक बात है। आपने परदे पर फिल्म कलाकारों का बेहद निडर अवतार देखा होगा पर असलियत में ये भी किसी न किसी चीज़ से भीड़ खौफ खाते है तो आईये जानते है आपके पसंदीदा सितारों को किन किन चीज़ों से लगता है सबसे ज्यादा डर।

1 412शाहरुख खान: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान को शायद ही किसी फिल्म में किसी ने घोड़े की सवारी करते हुए देखा होगा अगर यह किसी फिल्म में घोड़े की सवारी कर रहे हैं तो समझिए यह नहीं इन का कोई डुप्लीकेट है । शाहरुख खान को सबसे ज्यादा डर घोड़े की सवारी करने से लगता है ।

2 257कैटरीना कैफ: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल कैटरीना कैफ को टमाटर से सबसे ज्यादा डर लगता है । कैटरीना कैफ को टमाटर खाना है बिल्कुल भी पसंद नहीं एक फिल्म में इन्हें टमाटर के साथ टमाटर फेस्टिवल में देखा गया था पर यह सीन कैफ ने बड़ी ही मुश्किल से अंजाम दिया था । एक बार तो कैटरीना कैफ ने लाखों डॉलर रुपए इसलिए नकार देगी उन्हें टमाटर केचप का ऐड करना था ।

3 193आलिया भट्ट: बॉलीवुड की चुलबुली गर्ल आलिया भट्ट को अंधेरे से काफी डर लगता है ।आलिया भट्ट अपने घर में हमेशा ही हल्की रोशनी कर कर सोती हैं ।

4 173अनुष्का शर्मा: बॉलीवुड की बिंदास गर्ल कही जाने वाली अनुष्का शर्मा को बाइक चलाने में सबसे ज्यादा डर लगता है ।

5 105अभिषेक बच्चन: अभिषेक बच्चन को फलों से सबसे ज्यादा डर लगता है । जिन्होंने बचपन से लेकर अब तक एक भी फल अपने जीवन में नहीं रखा है ।

6 103दीपिका पादुकोण: बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण को सांप से सबसे ज्यादा डर लगता है । दीपिका पादुकोण सांप का नाम सुनते ही डर जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।