क्या आप जानते है बॉलीवुड का सबसे रोमांटिक नाम कौन सा है जो हर बार रहा है हिट ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या आप जानते है बॉलीवुड का सबसे रोमांटिक नाम कौन सा है जो हर बार रहा है हिट ?

NULL

बॉलीवुड में यूँ तो फिल्म की कामयाबी काफी हद तक बड़े सितारों के नाम पर निर्भर करती है पर आज हम आपको बताने वाले एक ऐसे नाम के बारे में जिसने इन बड़े सितारों को हिट बनाने में अहम रोल अदा किया है। इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है शाहरुख़ खान जिनके स्टारडम का आधा क्रेडिट हो राज को जाता है।

DDLJआप सोच रहे होंगे की ये राज कौन है तो आपको बता दें की ये कोई इंसान नहीं बल्कि उनकी फिल्मों में उनके किरदार का नाम है। शाहरुख़ ने ये नाम अलग अलग सरनेम के साथ सबसे ज्यादा बार अपने किरदारों में इस्तेमाल किया है। ऐसे ही कुछ नाम और भी है जय प्रेम , विजय आदि जो इतने हिट रहे है की इन नाम के साथ अभिनेताओं की झलक दिखने लगती है।

Rajपर अगर सबसे रोमांटिक नाम की बात की जाये तो किरदार का नामकरण करने में पहला नंबर ‘राज’ का ही आता है। आईये नजर डालते है उन हिट फिल्मों पर जिनमे किरदार का नाम राज था और इन फिल्मों के बाद अभिनेताओं के करियर में कितना जबरदस्त बूम आया।

Aitraazअक्षय कुमार जब कई फिल्मों में लगातार फ्लॉप हुए तो उनकी फिल्म आयी ऐतराज़ जिसने उनके करियर को दोबारा गति देने का काम किया। इस फिल्म में उनका नाम राज मल्होत्रा ही था।

baagavaanअमिताभ बच्चन यूं तो बॉलीवुड के विजय के नाम से फेमस है पर बागवान में ये भी राज मल्होत्रा बन चुके है जो बड़ी हिट फिल्म थी।

choree choree chupake chupakeबॉलीवुड के प्रेम भाई यानी सल्लू मियां भी फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ में राज मल्होत्रा नाम का किरदार निभा चुके है लेकिन ये बात अलग है इनपर सबसे ज्यादा प्रेम नाम ही फबता है।

kyonki main jhooth nahin bolataकॉमेडियन मास्टर गोविंदा भी राज का किरदार निभा चुके हैं। ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ कॉमेडी फिल्म में गोविंदा का नाम राज मल्होत्रा रखा गया था। इसमें गोविंदा उर्फ राज झूठ बोलने में माहिर होते हैं।

kismat kanekshanशाहिद कपूर भी किस्मत कनेक्शन फिल्म में विद्या बालन के साथ रोमांस करने के लिए इस नाम का किरदार निभा चुके है। अब आप समझ गए होंगे की ये नाम सबसे ज्यादा रोमांटिक क्यों माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।