ये मासूम सा बच्चा करना चाहता था बैंक की नौकरी पर आज है बॉलीवुड की जान ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये मासूम सा बच्चा करना चाहता था बैंक की नौकरी पर आज है बॉलीवुड की जान !

NULL

आज के दौर में बॉलीवुड में अभिनेताओं की नयी कतार है जो अपना नाम फिल्म जगत में स्थापित करने के लिए जेद्दोजेहद कर रहे है। इन्ही अभिनेताओं के बीच एक ऐसा नाम भी है जिसने बेहद कम समय में बॉलीवुड में एक के बाद एक सफल फ़िल्में दी है।

Varun Dhawanजी हाँ हम बात कर रहे है अभिनेता वरुण धवन के बारे में जो बॉलीवुड में आये नए कलाकारों की लिस्ट में सबसे ज्यादा हिट फ़िल्में दे चुके है। साथ ही उन्होंने अलग अलग तरह के किरदार निभा कर ये साबित कर दिया है की वो सिर्फ एक चॉकलेटी बॉय की इमेज वाले हीरो नहीं है। गंभीर किरदार भी वो बखूबी निभा सकते है।

Varun Dhawan his familyउनके बचपन की तस्वीरें देखकर आप अंदाजा नहीं लगा सकते है की ये मासूम सा बच्चा आज बॉलीवुड में युवा दिलों की धड़कन बन चुका है। वरुण का जन्म 24 अप्रैल 1987 में हुआ था। इनकी मा का नाम करुणा धवन और भाई का नाम रोहित धवन है। वरुण धवन आज पूरे इंडस्ट्री में अपने स्टाइल और यूनिक एक्टिंग के लिए जाने जाते है।

Varun Dhawanआपको इस बात से हैरानी होगी कि वरुण को बॉलीवुड में एक्टिंग करने का इरादा ही नही था। बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद वरुण अपनी माँ का कहा मान कर बैंक में जॉब करना चाहते थे।

Varun Dhawanइसी वजह से उन्होंने कई विदेशी बैंकों में जॉब की अर्जी भी दे रखी थी। पर वरुण ने कारण जोहर के साथ ‘माई नेम इस खान’ में साहायक निर्देशक के रूप में काम किया और तभी इनकी रूचि फिल्मों में हो गई।

Varun Dhawanबाद में कारण जोहर की ही फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से वरुण ने अपने कैरियर की शुरुवात की और आज इनकी हर फिल्म 100 करोड़ से भी अधिक की कमाई करती है।

Varun Dhawanइनकी आखरी फ़िल्म जुड़वा 2 बॉक्सऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही। बॉलीवुड में भी वरुण के चाहने वालों की कमी नहीं है क्योंकि हर बड़ा निर्माता निर्देशक उनके साथ काम करने को बेताब है। आप कह सकते है की वरुण धवन का नाम इस वक्त फिल्म हिट कराने की गारंटी बन चुका है।

लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।