क्या आप जानते है नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन फिल्मों में भी कर चुके है काम ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या आप जानते है नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन फिल्मों में भी कर चुके है काम !

NULL

नवाजुद्दीन सिद्दीकी भले ही आज बॉलीवुड में स्थापित कलाकारों की श्रेणी में आते हो पर इस मुकाम पर पहुँचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। अगर आपसे पूछे की नवाजुद्दीन की कुछ फिल्मों के नाम बताओ तो आप मांझी द माउंटेन मैन, गैंग्स ऑफ वासेपुर 2, फ्रीकी अली, बजरंगी भाईजान, बदलापुर, तलाश सरीखी फिल्मों के नाम गिना देंगे पर शायद आप नहीं जानते होंगे की नवाज़ बहुत पहले से फिल्मों में काम कर रहे है पर उन्हें उस वक्त वो पहचान नहीं मिल पायी जो उनके नाम के साथ आज जुडी है। आज हम आपको बताने वाले है नवाज़ुद्दीन के उन रोल्स के बारे में जो उन्होंने फिल्मों में निभाए पर तब आप उन्हें पहचान नहीं पाए होंगे।

https://youtu.be/4JKg6TmEJ6E

1.सरफरोश नवाज़ की बॉलीवुड में पहली फिल्म है और इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक अपराधी बने है। आप वीडियो में देख सकते है की आमिर खान उनसे कुछ सवाल पूछने जेल में आते है और यही से बॉलीवुड में इनका सफर शुरू हुआ।

https://youtu.be/A3SbSi9_Bno

2.मुन्नाभाई’ में नवाज ने एक पॉकेटमार का रोल किया था। वहीं जो सुनील दत्त का पॉकेट मारकर भागता है। लोग उसे पीटते हैं। बाद में सुनील दत्त ही नवाज को भीड़ से छुड़वाते हैं।

 

3.अनुराग कश्यप की फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ में भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक छोटा सा रोल किया था जिसमे वो आतंकी हमले में शामिल एक व्यक्ति का किरदार में नज़र आये थे।

https://youtu.be/mCZv7CbHlWw

4.मनोज बाजपेई और रवीना टंडन अभिनीत फिल्म शूल में भी नवाज ने एक वेटर का किरदार निभाया था।

 

5.देव डी फिल्म का गाना इमोशनल अत्याचार’ आपने जरूर सुना होगा पर इस गाने में सिंगर का अभिनय कर रहे कलाकारों पर नज़र डालिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।