क्या आप जानते हैं ? ’Taarak Mehta Ka Ulta Chasmah' की स्टार कास्ट की पढ़ाई के बारे में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या आप जानते हैं ? ’Taarak Mehta Ka Ulta Chasmah’ की स्टार कास्ट की पढ़ाई के बारे में

सब टीवी के मशहूर शो ’Taarak Mehta Ka Ulta Chasmah’ ने 2000 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। यह

सब टीवी के मशहूर शो ’Taarak Mehta Ka Ulta Chasmah’ ने 2000 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। यह शो 2008 से सभी को एंटरटेन कर रहा है। शे के किरदारों में कोई टीचर है तो कोई दुकानदार है। तो कोई साइंटिस्ट है। लेकिन क्या आप जानते हैं इन स्टार्स ने रियल लाइफ में कहां तक पढ़ाई की है। तो आईए जानते हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा की स्टार कास्ट की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन लाइफ के बारे में।

1 386

1.जेठालाल (दिलीप जोशी)

जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ’Taarak Mehta Ka Ulta Chasmah’ सीरियल के अहम किरदार में शामिल है। एक तरह से हम कहे कि वे इस सीरियल की जान है तो भी गलत नहीं होगा। दिलीप ने अपनी पढ़ाई एन. एम. कॉमर्स कालेज, मुंबई से की है। दिलीप में एक्टिंग का जनून कॉलेज टाइम में ही नजर आ गया था। जब वे बी.कॉम की पढ़ाई कर रहे तब उन्हें इंडियन नेशनल थियटर की ओर से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया था।

1 383

2.दयाबेन गड़ा (निशा वाकाणी)

सीरियल ’Taarak Mehta Ka Ulta Chasmah’ में दया भाभी का किरदार निभाने वाली निशा वाकाणी ने ड्रामा में डिप्लोमा कर रखा है। उन्होंने यह डिग्री अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज से ली थी।

2 227

3.तारक मेहता (शैलेष लोढ़ा)

सीरियल ’Taarak Mehta Ka Ulta Chasmah’ में तारक मेहता का किरदार शैलेष लोढ़ा ने निभाया है। सीरियल में लेखक का किरदार निभाने वाले शैलेष रियल लाइफ में भी एक लेखक ही है। ऐजुकेशन में भी तारक ने कई डिग्रियां हासिल कर रखी है। उन्होंने विज्ञान वर्ग में स्नातक की डिग्री ले रखी है। इसके साथ उन्होंने मार्केटिंग में पोस्ट ग्रैजुएशन की डिग्री भी ले रखी है।

1 384

4.कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर (तनुज महाशब्दे)

तनुज महाशब्दे ने तारक मेहता का उलटा चश्मा सीरियल में कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर का रोल निभाया है। वे सीरियल में साईंटिस्ट बने है। तनुज ने एजुकेशन में मरीन कम्युनिकेशन में डिप्लोमा की डिग्री ले रखी है।

4 175

5.बबीता अय्यर (मुनमुन दत्ता)

’Taarak Mehta Ka Ulta Chasmah’ सीरियल में बबीता का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता का फैमेली बैकग्रांउड संगीत से संबंध रखता है। एजुकेशन में मुनमुन ने इंग्लिश सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री ले रखी है।

3 197

बॉलीवुड केसरी तारक मेहता की बबिता का ये बोल्ड लुक देख कर आप भी रह जाएंगे हैरान

6.पत्रकार पोपटलाल (श्याम पाठक)

सीरियल ’Taarak Mehta Ka Ulta Chasmah’ में पत्रकार पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक ने एजुकेशन में चार्टड अकाउंटेंट (सी.ए.) की डिग्री ले रखी है।

1 385

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।