क्या आप भी खाना चाहते है Sonu Sood के हाथ के बने डोसा और छोले भठूरे? एक्टर ने कहा- 'फ्रैंचाइज़ के लिए संपर्क करें' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या आप भी खाना चाहते है Sonu Sood के हाथ के बने डोसा और छोले भठूरे? एक्टर ने कहा- ‘फ्रैंचाइज़ के लिए संपर्क करें’

बॉलीवुड के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद आए दिन ऐसी-ऐसी हरकते कर देते हैं जिसकी वजह से

बॉलीवुड के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद आए दिन ऐसी-ऐसी हरकते कर देते हैं जिसकी वजह से वो इंटरनेट पर तहलका मचा देते हैं। दरअसल सोनू सूद जिस तरह से लोगों की मदद करते है और हर मुश्किल की घडी में एक्टर जिस तरह से सबसे आगे खड़े रहते है यह देख उनके फैंस उनको भगवान से कम का दर्जा नहीं देते हैं। ऐसे में अब सोनू सूद में ने एक और कारनामा कर दिया हैं। जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा हैं। 
1688366605 350529519 999183181494904 9075036623191905208 n
दरअसल सोनू सूद को इन दिनों उनके फैंस ‘रोडीज 19’ में जज पैनल का हिस्सा बने देख सकते हैं। वह शो में कंटेस्टेंट्स को उनकी स्किल्स के अनुसार जज करते हैं। शूटिंग से फ्री होकर उन्होंने सेट के बाहर एक दुकान में डोसा बनाना शुरू कर दिया। इस वीडियो में एक्टर काले रंग के कपड़े पहने खुशी-खुशी डोसा बनाते नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ”भटूरे और दोसे की फ्रैंचाइजी चाहिये तो तुरंत संपर्क करें।”

वही अब सोनू सूद का ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा हैं। दरअसल इस वीडियो में सोनू बड़े ही प्यार ही अपने सारे क्रू मेंबर को डोसा और छोले भठूरे खिलाते दिख रहे हैं। वही अब सोनू के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट करते भी दिख रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- सोनू सर है भैया ये चाहे तो कुछ भी कर सकते हैं, जय हो गरीबों का मसीहा, वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ”20 का ऑर्डर दे दिया भाई। कितनी देर में तैयार हो जाएगा भाई।” 
1688366654 342731557 1399219030863850 3410768632283991750 n
वही अब इस तरह के ढेरो कमेंट कर यूजर्स लगातार सोनू की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक्टर सोनू सूद के फिल्मी वर्कफ्रंट की बात करें, तो वह जल्द ही ‘फतेह’ में नजर आएंगे। 
1688366666 334673068 612228814050799 7820308879422087645 n
यह मूवी वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है। फिल्म में हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। इसके अलावा उनके एक तमिल फिल्म ‘मधा गजा राजा’ का भी हिस्सा होने की चर्चा है। यह मूवी 2024 में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।