आपको भी चाहिए Princess Look ? Rasha Thadani के इस Outfit से ले Inspiration - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आपको भी चाहिए Princess look ? Rasha Thadani के इस Outfit से ले Inspiration

Rasha Thadani के इस स्टाइल से पाएं प्रिंसेस लुक

image 5956691

फिल्म इंडस्ट्री में तेजी से अपनी पहचान बना रही राशा थडानी इन दिनों अपने प्रिंसेस लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

image 1435968

एक्ट्रेस ने हाल ही में कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें वह पर्पल कलर की एक खूबसूरत ड्रेस में नजर आ रही हैं।

image 6905125

इस ड्रेस और उनके स्टाइल ने उन्हें सच में एक परी जैसी प्रिंसेस बना दिया है। राशा का यह लुक अब तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

image 6649812

राशा ने इन तस्वीरों के साथ एक बेहद प्यारा कैप्शन भी शेयर किया

image 5721732

जिसमें उन्होंने लिखा –“बचपन में मैं ख़ुद को एक राजकुमारी की तरह सोचती थी। लगता था कि मेरे बालों में जादू है, मेरी ज़िंदगी सपनों से भरी है और मैं ढेर सारे पालतू जानवरों के साथ एक जादुई दुनिया में रहती हूं।”

image 6833038

उनके इस कैप्शन ने फैंस के दिलों को भी छू लिया और कई यूज़र्स ने कमेंट्स में लिखा कि “आज तुम सच में एक राजकुमारी जैसी लग रही हो।”

image 6905125

राशा की पर्पल ड्रेस, उनका स्माइल और उनका कॉन्फिडेंस – ये तीनों ही उनके इस लुक को और भी खास बना रहे हैं।

image 5289098

उनके बालों का ओपन वेवी स्टाइल और मिनिमल मेकअप उनके लुक को रॉयल टच दे रहा है।

image 2369849

सोशल मीडिया पर फैशन लवर्स और उनके फैंस उनके इस अवतार को ग्लैमरस, ड्रीमी और एलिगेंट बता रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।