अमेरिकन डीजे डिप्लो ने रणवीर की फिल्म गली बॉय का पोस्टर किया कॉपी और लिखा .. - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमेरिकन डीजे डिप्लो ने रणवीर की फिल्म गली बॉय का पोस्टर किया कॉपी और लिखा ..

अमेरिकन डीजे डिप्लो ने रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय का पोस्टर कॉपी किया है और फोटोशोप करके

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का सिक्का इन दिनों खूब चल रहा है। एक तरफ जहाँ उनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है वहीँ उनकी लोकप्रियता भी आसमान छू रही है। इन दिनों रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म गली बॉय के प्रमोशन में लगे है।

रणवीर सिंह

रणवीर की फिल्म गली बॉय इन दिनों सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियाँ बटोर रही है और इस फिल्म के ऊपर रोजाना नए नए मेम्स भी बन रहे है जो लोगों को काफी पसंद आ रहे है।

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह की फैन फोलोविंग अब भारत में ही नहीं बल्कि अब विदेशों में भी फ़ैल रही है और इसका ताजा उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है।

रणवीर सिंह

जी हाँ अमेरिकन डीजे डिप्लो ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमे उन्होंने रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय का पोस्टर कॉपी किया है और फोटोशोप करके रणवीर की जगह अपनी तस्वीर लगायी है।

रणवीर सिंह

ट्वीट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें : https://twitter.com/diplo/status/1093347983045718016

साथ ही इस तस्वीर के साथ डीजे डिप्लो ने हिंदी में कैप्शन भी लिखा है ” मेरा टाइम भी आएगा#gullyboy। अब ये फोटो सोशल मीडिया पर इतनी धूम मचा रही है की रणवीर सिंह ने भी इस तस्वीर पर कमेंट किया है।

रणवीर सिंह

ट्वीट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://twitter.com/RanveerOfficial/status/1093547720692903937

रणवीर सिंह ने डीजे डिप्लो की तस्वीर को अपने अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा , ” Ohooo ! Ek number, Lala ! ???” । रणवीर सिंह के फैन्स को भी रणवीर का ये रिप्लाई बेहद पसंद आया और भारी संख्या में इस पोस्ट पर कमेंट्स और रीट्वीट आ रहे है।

देखिये फैन्स ने इस तस्वीर पर क्या रिएक्शन दिया :

1.

गली बॉय मेम्स

2.

गली बॉय मेम्स

3.

गली बॉय मेम्स

4.

गली बॉय मेम्स

5.

गली बॉय मेम्स

6.

गली बॉय मेम्स

7.

गली बॉय मेम्स

8.

गली बॉय मेम्स

डिप्रेशन से उबरने के बाद नेहा कक्कड़ की जिंदगी में नए घर और कार के साथ लौटी खुशियाँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।