दीया और बाती हम फेम इस एक्ट्रेस ने खुद से ही कर डाली शादी, बोली मै देवी हूं किसी मर्द की जरूरत नही - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दीया और बाती हम फेम इस एक्ट्रेस ने खुद से ही कर डाली शादी, बोली मै देवी हूं किसी मर्द की जरूरत नही

इन दिनों कई छोटे और बड़े पर्दे के सितारे शादी के बंधन में बंधे है। वही अब दिया

अभी- अभी एक ऐसी खबर सामने आई जिसे सुनने के बाद आपको भी यकीन नहीं होगा कि ये हुआ क्या है। दरअसल इन दिनों कई छोटे और बड़े पर्दे के सितारे शादी के बंधन में बंधे है। वही अब दिया और बाटी हम फेम एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने भी शादी कर ली है। जबसे कनिष्का की शादी की खबर सामने आई है एक्ट्रेस सुर्खियों में छा गयी है क्योकि ये कोई आम शादी नहीं थी। 
1660716973 pathayeram kodi movie onlocation stills (11)
आपको बता दे, उन्होंने बीते दिनों एक पोस्ट किया था जिसमें वो मांग में सिंदूर लगाए और मंगलसूत्र पहने दिख रही थीं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया था कि उन्होंने खुद से शादी कर ली है और उन्हें जिंदगी में किसी मर्द की जरूरत नहीं है। कनिष्का ने यह भी लिखा था कि वह देवी हैं। कनिष्का के पोस्ट पर उन्हें तरह-तरह के रिऐक्शंस मिल रहे हैं। 
1660716989 ezstgyevkai2gy0
कनिष्का सोनी के इस पोस्ट से उनके फैन्स हैरान हैं। यह पोस्ट कुछ दिन पुराना है लिकेन अब वायरल हो रहा है। कनिष्का ने फोटो शेयर कर लिखा, ‘खुद से शादी कर ली है क्योंकि मैंने अपने सारे सपने खुद पूरे किए हैं और सिर्फ एक ही इंसान है जिससे मैं प्यार करती हूं, वो मैं हूं। मुझे सारे सवालों के जवाब मिल रहे हैं, मुझे कभी किसी मर्द की जरूरत नहीं है… मैं हमेशा अकेले और अपने गिटार के साथ खुश हूं। मैं देवी हूं, शक्तिशाली और मजबूत हूं। शिवा और शक्ति सब कुछ मेरे अंदर हैं। शुक्रिया।’ 

कनिष्का के इस पोस्ट पर कुछ लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं तो कुछ ने ट्रोल भी किया है। एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा है, मेरा फेसबुक हैक हो गया है, हैकर शायद मेरे खुद के शादी करने वाले पोस्ट से अपसेट था। 

आपको बता दे, कनिष्का दीया और बाती, पवित्र रिश्ता, सावधान इंडिया जैसे कई शोज में नज़र आ चुकी हैं। हालांकि उन्होंने किसी रीति-रिवाज से शादी नहीं की बल्कि बस सोशल मीडिया पर अकेले रहने की अपनी विश रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।