Diwali Party 2024: बॉलीवुड सितारों ने रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में मचाई धूम, देखें ग्लैमरस फोटोज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Diwali Party 2024: बॉलीवुड सितारों ने रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में मचाई धूम, देखें ग्लैमरस फोटोज

फिल्म इंडस्ट्री के सितारे हर त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। हर साल बी-टाउन के सितारे अपने बेहतरीन लुक में सज-धज कर दिवाली पार्टियों में शामिल होते हैं। इस बार भी सितारों ने अपने लुक से दिवाली पार्टी में धमाल मचा दिया। हाल ही में फिल्ममेकर रमेश तौरानी ने दिवाली पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड के सितारे बेहतरीन इंडियन लुक में शामिल हुए।

d8eb5d8ed99a0ce99a419b766b70771ae5559

फिल्म इंडस्ट्री के सितारे हर त्योहार को धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं। हर साल बी टाउन सेलेब्स अपने सबसे बेस्ट लुक में तैयार होकर दीवाली पार्टी अटेंड करते हैं।

2d47a683f77509ca768b0b133a8f96a7dcdae

इस बार भी सितारों ने दीवाली पार्टी में अपने लुक से धूम मचा दी। हाल ही में फिल्ममेकर रमेश तौरानी ने दीवाली पार्टी होस्ट की जिसमें बॉलीवुड ने स्टार्स एक से बढ़कर एक इंडियन लुक में शिरकत की।

f6aa1631c8b3c2b47172a1112cce76d79b8b0

इस पार्टी में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने भी एंट्री ली। दोनों ने साथ में पोज भी दिया। तमन्ना ने जहां पीच शेड की खूबसूरत सी ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी थी, वहीं विजय ने ग्रीन-ब्लैक शेड के सूट कोट में एंट्री ली।

be3c5eff7867473ae030e8a56ef658eae6148

कुछ महीने पहले ही शादी कर चुकीं सोनाक्षी सिन्हा इस पार्टी में अपने पति जहीर इकबाल के साथ पहुंचीं। जहां सोनाक्षी ने ऑलिव कलर की इंडियन ड्रेस पहनी थी, वहीं उनके कॉन्ट्रास्ट में जहीर ब्लैक शर्ट और ब्लू जींस के सिंपल लुक में नजर आए।

sharvari17300189343487974088818701590441646638

रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में राइजिंग स्टार शरवरी वाघ ने हटके स्टाइल में शिरकत की। उन्होंने गोल्डन कलर के डीप नेक ब्लाउज और ग्रीन ब्लू कलर की स्कर्ट पहनी थी। उनका यह लुक उन्हें बाकियों से अलग और काफी ग्लैमरस बना रहा था।

93ce758bc750c9f60b1b4c314151a0c08bd42

हाल ही में पेरेंट्स बने अली फजल और ऋचा चड्ढा ने भी पार्टी में शिरकत की। इस दौरान ऋचा को ऑरेंज फ्रॉक पहने देखा गया. वहीं अली कुर्ता पायजामा पहने नजर आए।

aea80de1f3a39918c3b4d41d0cd71a9cadef6

उर्फी जावेद को इस दौरान रेड कलर के सूट में देखा गया। इसके साथ उन्होंने गोल्डन जूलरी पेयर की थी।

58504b54df7ea3eea435a6effbe6e895c5cfa

स्वरा भास्कर भी पार्टी का हिस्सा रहीं। मरून कलर की साड़ी और माथे पर बिंदी लगाए वे काफी अच्छी लग रही थी।

39ba19d76583e1bfd1b1b76beef1878611749

हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर के साथ दिवाली बैश में शामिल हुई। इस दौरान वे रेड कलर की साड़ी पहने दिखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।