Diwali Look 2024: दिवाली पर चमकेंगी आप, जब वियर करेंगी ये अनारकली सूट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Diwali Look 2024: दिवाली पर चमकेंगी आप, जब वियर करेंगी ये अनारकली सूट

4621803235949627395279007207064908439783813n

अगर आपको कुछ डिफरेंट लगना है, तो ऐसे में आप जैकेट स्टाइल वाले अनारकली सूट को वियर कर सकती हैं

4628187899110832109368186572366451130309706n

सूट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं, साथ ही, इसमें लुक भी अट्रैक्टिव नजर आता है

4628921008524150937328812959752222018645585n

इस तस्वीर में करिश्मा कपूर ने गरिमा गर्ग (Garima Garg) डिजाइन किए गए अनारकली सूट को स्टाइल किया है

46231306513873563055583601061243928477447157n

ये सूट गाउन की तरह भी आप पहन सकती हैं, इसके साथ हैवी जरी और मिरर वर्क वाली जैकेट को साथ में पहना है

4629908151075205717526217571604589177516520n

इससे दोनों एक दूसरे के साथ पेयर करने में अच्छे लग रहे हैं, आप भी अपने टेलर से इस तरह के अनारकली सूट को डिजाइन करा सकती हैं

46285712919989306605696793537624855825851525n

इसके साथ झूमकी इयररिंग्स, पोनीटेल हेयर स्टाइल और बोल्ड आई मेकअप करें, इससे आपका लुक अच्छा लगेगा

4591829865229066868174868428104806138753573n

आप इस दिवाली पर प्लाजो अनारकली सूट को भी स्टाइल कर सकती हैं

4590967398276270162380705514113405977091513n

इस तस्वीर में एक्ट्रेस नुस्तर भरूचा ने येलो कलर के अनारकली सूट को स्टाइल किया हुआ है, जिसे गोपी वेद ने डिजाइन किया है

45919856490419513824887011951551510764639234n

इसमें फ्लोरल वर्क का काम किया गया है। इसके साथ थोड़ा सा वर्क गोटा पट्टी का भी हुआ है

45903399412738182704465825095056953307717017n

इससे सूट अच्छा लग रहा है, इस तरह के सूट को आप भी बाजार से जाकर खरीद सकती हैं, और स्टाइल कर सकती हैं

45919856490419513824887011951551510764639234n

ये आपको 2,000 से 3,000 रुपये में मिलेगा

3806911792793496715837916120558469548857391n

आप ज्यादा घेरदार वाला सूट स्टाइल करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप प्रिंटेड अनारकली सूट को स्टाइल कर सकती हैं

38058329435717675697356571966252947462138510n

इसमें आपको कई सारी कलिया मिलेंगी, इसके साथ जो दुपट्टा मिलेगा

3798587342198130208119976622485333275263983n

आप भी इसी तरह के सूट को मार्केट से खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं, इससे आपका लुक सुंदर लगेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।