Diwali 2024: दिवाली पार्टी में लगना चाहती हैं ग्लैमरस, कृति से जाह्नवी कपूर तक की इन सीक्वेन साड़ी से करें खुद को स्टाइल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Diwali 2024: दिवाली पार्टी में लगना चाहती हैं ग्लैमरस, कृति से जाह्नवी कपूर तक की इन सीक्वेन साड़ी से करें खुद को स्टाइल

464270915184632708430063304715941242008684865n 1

दिवाली पार्टी के लिए जाह्नवी कपूर की ये मल्टी शेड वाली प्लीट्स स्टाइल की सीक्वेन साड़ी परफेक्ट चॉइस है.

6752d795206ca6d11e4391c66d0c2a4b1fc82

कृति सेनन की तरह येलो सीक्वेन साड़ी को आप दिवाली पार्टी पर पहन सकती हैं. एक्ट्रेस ने इसके साथ हैवी एम्बेलिश्ड ब्लाउज पेयर किया है.

4637702795131116683594287501227487239728730n

दिवाली की पार्टी में ग्लैमरस लगने के लिए आप कियारा आडवाणी की ये गोल्डन कलर की इस सीक्वेन साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. यकीन मानिए हर किसी की निगाहें पर पर ही टिकी रहेंगी.

464343122184645716250117852162278751417742100n

डीप नेक ब्लाउज के साथ पिंक कलर की सीक्वेन साड़ी पहन फातिमा सना शेख कहर ढा रही हैं. आप भी एक्ट्रेस के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

3384403617689873079103424458754984818687240n

शोल्डर लेस ब्लाउज के साथ सिल्वर सीक्वेन साड़ी में आलिया भट्ट बला की खूबसूरत लग रही हैं. आप भी इस लुक को दिलावी पार्टी के लिए ट्राई करें.

4321919817849721901481166282957152055917212n

ब्लैक सीक्वेन साड़ी के साथ मैचिंग ब्रालैट में तमन्ना भाटिया हुस्न की मल्लिका लग रही हैं. इस दिवाली आप भी एक्ट्रेस के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं.

4311801806768127744429945263838327808822461n

शोल्डर लेस ब्लाउज के साथ प्लीट्स वाली इस सिल्वर साड़ी में करीना गजब लग रही हैं. दिवाली पार्टी में ग्लैमरस लुक के लिए एक्ट्रेस की तरह आप भी खुद को स्टाइल कर सकती हैं.

450130504184423218250524257205104730090434490n

माधुरी दीक्षित की ये सीक्वेन साड़ी भी दिवाली पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।