दिवाली पार्टी के लिए जाह्नवी कपूर की ये मल्टी शेड वाली प्लीट्स स्टाइल की सीक्वेन साड़ी परफेक्ट चॉइस है.
कृति सेनन की तरह येलो सीक्वेन साड़ी को आप दिवाली पार्टी पर पहन सकती हैं. एक्ट्रेस ने इसके साथ हैवी एम्बेलिश्ड ब्लाउज पेयर किया है.
दिवाली की पार्टी में ग्लैमरस लगने के लिए आप कियारा आडवाणी की ये गोल्डन कलर की इस सीक्वेन साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. यकीन मानिए हर किसी की निगाहें पर पर ही टिकी रहेंगी.
डीप नेक ब्लाउज के साथ पिंक कलर की सीक्वेन साड़ी पहन फातिमा सना शेख कहर ढा रही हैं. आप भी एक्ट्रेस के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
शोल्डर लेस ब्लाउज के साथ सिल्वर सीक्वेन साड़ी में आलिया भट्ट बला की खूबसूरत लग रही हैं. आप भी इस लुक को दिलावी पार्टी के लिए ट्राई करें.
ब्लैक सीक्वेन साड़ी के साथ मैचिंग ब्रालैट में तमन्ना भाटिया हुस्न की मल्लिका लग रही हैं. इस दिवाली आप भी एक्ट्रेस के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं.
शोल्डर लेस ब्लाउज के साथ प्लीट्स वाली इस सिल्वर साड़ी में करीना गजब लग रही हैं. दिवाली पार्टी में ग्लैमरस लुक के लिए एक्ट्रेस की तरह आप भी खुद को स्टाइल कर सकती हैं.
माधुरी दीक्षित की ये सीक्वेन साड़ी भी दिवाली पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन है.