Diwali 2024: शिल्पा शेट्टी ने फैमिली के साथ सेलिब्रेट की दिवाली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Diwali 2024: शिल्पा शेट्टी ने फैमिली के साथ सेलिब्रेट की दिवाली

465084904184724810890332651884913364068359811n

शिल्पा शेट्टी हर त्योहार पर फैमिली के साथ ट्विनिंग करती हैं. इस बार उनके फैमिली आउटफिट का कलर रेड था.

465146101184724810590332656873400401630155445n

शिल्पा ने दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- LIT, हमारे परिवार से आपके परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं.

461290268184654079200332652358482115553581613n

शिल्पा ने दिवाली पूजन की फोटोज शेयर की हैं जिसमें पूरा परिवार एक साथ नजर आ रहा है.

465084645184724810770332651463577296848704037n

शिल्पा हर त्योहार फैमिली के साथ बहुत ही धूमधाम से मनाती हैं. खासकर दिवाली, दिवाली पर शिल्पा का अंदाज कुछ अलग ही होता है.

465068568184724810680332651182518429396926697n

उन्होंने अपने दिवाली पूजन की झलक भी फैंस को दिखाई है. दिवाली पूजा की फोटोज देखकर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं.

465084904184724810890332651884913364068359811n

शिल्पा अपने दोनों बच्चों पर खूब प्यार लुटाती हैं. इस तस्वीर में शिल्पा बेटे पर प्यार लुटा रही हैं और बेटी पापा राज कुंद्रा के साथ हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।