Diwali 2024: दिवाली पार्टी में पहन लिए इन हसीनाओं जैसे कपड़े तो मुंड-मुड़कर देखेंगे लोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Diwali 2024: दिवाली पार्टी में पहन लिए इन हसीनाओं जैसे कपड़े तो मुंड-मुड़कर देखेंगे लोग

kareenakapoorkhan1728739380347724041049398805917050447521 2

त्योहारों का सीजन शुरू हो गया। 31 अक्टूबर को दिवाली के लिए जार सज गए हैं। ऐसे में हर कोई शॉपिंग में जुटा हुआ है।

therealkarismakapoor172873788334772278520544980001460581245 1

अगर आप इस बार सबसे स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो इन हसीनाओं के लुक से आइडिया ले सकती हैं।

kiaraaliaadvani17202755913406240997563388158368908448

इन हसीनाओं के लुक को फॉलो करके आप अपनी सोसायटी या मोहल्ले की फैशन क्वीन भी बन जाएंगी।

ananyapanday17288938713478536369994587904270440636

हमने आपने लिए बॉलीवुड की कुछ शानदार हसीनाओं के लुक्स चुने हैं। जिनसे आइडिया लेकर आप अपनी आउटफिट बनवा सकती हैं या फिर उससे ही मिलता-जुलता कुछ खरीद सकती हैं।

kritisanon17281077073471941554699991175448810631 3

दिवाली के मौके पर ब्राइट कलर्स के आउटफिट्स काफी अच्छे लगते हैं। ऐसे में आप कृति सैनन जैसी मल्टीकलर साड़ी को चुन सकती हैं।

kritisanon17281077073471941554699811084448810631 2

कृति सैनन जैसे साड़ी पहन न सिर्फ आपके चेहरे का नूर खिलकर सामने आएगा, बल्कि रात के समय इसके रंग भी कमाल के लगेंगे। इसे आप माथे पर बिंदी और मिनिमल जूलरी के साथ स्टाइल करें।

tamannaahspeaks172578706534524745998780842241060870984 2

अगर आप फ्लोरल पैटर्न की दीवानी हैं, तो तमन्ना भाटिया का ये लहंगा लुक आपके लिए सही साबित होगा। जिसके ब्लाउज को हाई नेकलाइन वाला सिंपल लुक दें और बॉर्डर पर मोतियों की लटकन लगवाएं।

tamannaahspeaks172578706534524745998780481131060870984 2

अपने लहंगे के साथ आप चाहे तो तमन्ना की तरह एक साइड में ओपन दुपट्टा टक करें या फिर प्लीट्स करके साड़ी के पल्लू की तरह कैरी कर लें। अपने लुक को बालों गजरा लगाकर कंप्लीट करें, जो इसके स्टाइल कोशेंट को बढ़ा देगा।

therealkarismakapoor172588004034532545300696533881460581245 1

अगर आप एकदम कंफर्टेबल लुक फॉलो करना चाहती हैं, तो स्कर्ट के साथ जैकेट पहनें। इससे दुपट्टा कैरी करने का झंझट नहीं रहेगा और आप फ्री होकर फेस्टिवल को एंजॉय कर सकती हैं।

therealkarismakapoor172588004034532545302541194431460581245 1

करिश्मा कपूर की ग्रे एंड ब्लैक बॉर्डर वाली जैकेट की नेकलाइन और वेस्ट पर दिया कट इसे नॉर्मल जैकेट से शानदार लुक दे रहा है।

kareenakapoorkhan1714457122335743214676035101317050447521 6

सिंपल सा लुक पाने के लिए आप करीना कपूर जैसे वाइट और गोल्डन अनारकली को भी चुन सकती हैं।

kiaraaliaadvani16992697203230030983587469119368908448

कियारा आडवाणी का ये दिवाली पार्टी लुक भी काफी स्टाइलिश है। वेलवेट के इस लहंगे-चोली पर सुनहरी लाइनें बनी हैं, जिससे इसमें शाइन आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।