दिव्येंदु ने किया खुलासा कोई अनजान आदमी रोज़ कॉल करके करता था परेशान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिव्येंदु ने किया खुलासा कोई अनजान आदमी रोज़ कॉल करके करता था परेशान

फिल्म पंचनामा से बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्टर दिव्येंदु शर्मा को शोहरत थोड़ा देर से मिली। दिव्येंदु

फिल्म प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्टर दिव्येंदु शर्मा को शोहरत थोड़ा देर से मिली। दिव्येंदु ने प्यार का  पंचनामा के बाद कई फिल्मे की लेकिन उनकी परफॉरमेंस को उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए थी।  कोरोना की मार झेल रहे बॉलीवुड ने फिल्म्स को थिएटर की जगह OTT प्लैटफॉर्म्स पर डालना शुरू कर दिया और web series का दौर शुरू हो गया। 
1650965112 90394939 641664299960834 7285797880316401553 n
दिव्येंदु को भी इस आपदा के टाइम में अवसर बनाने का मौका मिला और उनके हाथ लगी ‘मिर्ज़ापुर’। मिर्ज़ापुर में दिव्येंदु का निभाया गया मुन्ना भैया का किरदार लोगो को खूब पसंद आया।  मिर्ज़ापुर एक सुपरहिट साबित हुई।  न सिर्फ दिव्येंदु बल्कि मिर्ज़ापुर ने उन सभी एक्टर्स के करियर को उड़न दी जिन्होंने इसमें काम किया था।  लेकिन मुन्ना भैया की चर्चा हर जगह ज्यादा थी। 
1650965133 122184042 189965972721450 5496810081011692923 n
मिर्ज़ापुर के पहले सीजन की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने उसके दूसरे सीजन पर काम करना शुरू कर दिया और फिर मिर्ज़ापुर 2 भी आई।  दिव्येंदु के करियर को लगे ब्रेक्स को हटाने और उसे रफ़्तार देने का काम किया इस सीरीज के दोनों सीजन से।  उसके बाद दिव्येंदु ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।  एक के बाद एक उन्हें बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स मिलना शुरू हुए और उनकी फैन फोल्लोविंग बढ़ती गयी। 
1650965144 146203014 434781914388863 2671829379748033428 n
मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु हाल फ़िलहाल ही उनकी शार्ट फिल्म ‘1800 लाइफ’  रिलीज़ हुई है।  इस शार्ट फिल्म में दिव्येंदु के करैक्टर को अंजान कॉल्स आती है।  इसी से जुड़ा उन्होंने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया की “मुझे याद है जब प्यार का  पंचनामा रिलीज़ हुई थी तो मेरा नंबर लीक हो गया था और मुझे कोई भी अनजान आदमी कॉल करता था दिल्ली से, ये कह कर की ‘अरे याद है हम पुराने दोस्त है, तू यहाँ एक बार आया था ‘ और मैं यही सोचता था की मेरा नंबर कैसे मिला इसको।  फिर एक दिन मेरे किसी फैन ने मुझे मैसेज किया की मेरा नंबर इंटरनेट पर है जो मुझे चेंज करना चाहिए।  उसके बाद मैंने उसे  वहाँ से हटा दिया था। “
1650965159 271388832 484163426470277 1569525032060322188 n
एक प्रमोशनल इवेंट पर वह अपने कमेंट्स पढ़ते नज़र आ रहे थे जहा उन्होंने कहा था भी की वह काफी खुश है की उनको बहुत काम ट्रोल किया जाता है।  आज के सोशल मीडिया के टाइम पर कोई ट्रोलर्स से नहीं बच्चा लेकिन मैं खुश हु की लोग मुझे सिर्फ प्यार करते है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।