वजन को लेकर मजाक बनाने वालो पर जमकर बरसी दिव्यांका त्रिपाठी, प्रेगनेंसी की खबर पर कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वजन को लेकर मजाक बनाने वालो पर जमकर बरसी दिव्यांका त्रिपाठी, प्रेगनेंसी की खबर पर कही ये बात

दिव्यांका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर इसी के जरिए लोगों से टच में रहती

टीवी की दुनिया
में खास पहचान रखने वाली दिव्यांका त्रिपाठी सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है। टीवी
के कई सारे शो में काम करने के बाद दिव्यांका ने इस इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई।
स्टार चैनल के शो ‘ये है मोहब्बतें’ में ‘इशिता’ के किरदार में दर्शकों ने उन्हें काफी
पसंद किया। दिव्यांका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर इसी के जरिए
लोगों से टच में रहती है। हाल ही में दिव्यांका ने एक वीडियो शेयर किया है जिसपर
वह उन्हें ट्रोल करने वालों पर जमकर बरसती नजर आ रही है ।

1658900611 294783486 746402243276856 916694571510074643 n

टीवी की दुनिया
में जहां एक तरफ रातों रात पहचान और शौहरत मिलती है, वहीं इस मुकाम तक पहुंचने के
लिए कलाकारों को काफी कुछ झेलना भी पड़ता है। ग्लैमर की दुनिया में समय समय पर हर
किसी कलाकार को ट्रोलिंग का शिकार होना ही पड़ता है । कभी किसी को उनके चेहरे की
वजह से ट्रोल किया जाता है , कभी एक्टिंग की वजह से , तो कभी किसी को उनके वजन की
वजह से ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है । हाल ही में टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका
त्रिपाठी भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई , लेकिन चुप रहने की बजाय दिव्यांका ने उन
तमाम ट्रोलर्स को जवाब देना सही समझा।

दिव्यांका को कई
बार उनके लुक्स और वजन को लेकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है । हाल ही में दिव्यांका
ने अपना एक डांसिंग वीडियो शेयर किया जिस पर तमाम यूजर्स ने उनकी बॉडी शेमिंग शुरू
कर दी। कुछ लोग तो उनकी प्रेग्नेंसी की बाते करने लगे। दिव्यांका ने कहा कि एक बार
तो लोगों के कमेंट्स पढ़कर उनके मन में वीडियो डिलीट करने की बात आई, लेकिन
इसके बाद उन्होंने सबको जवाब देने का मन बना लिया।

1658900565 285264762 2366620963637389 8839107161160929842 n

दिव्यांका अपने
इस पोस्ट के साथ लिखती हैं
, ‘जिंदगी की बीट पर
मैं थिरक रही थी। कुछ कमेंट्स को पढ़कर मैं यह लिखने के लिए मजबूर हुई। मेरा पेट
फ्लैट नहीं है जैसा कि एक आदर्श महिला की इमेज को दिखाया जाता है। इसका मुकाबला
करो। मुझसे दोबारा मत पूछना कि मैं प्रेग्नेंट हूं या मोटी हूं।
आप उन लोगों के
साथ कितने निर्मम होते हैं जिन्हें असल में बॉडी वेट की समस्या है। उन बेवकूफों पर
शर्म है जिनमें कोई संवेदनशीलता नहीं होती। पहले यह वीडियो आजादी से डांस करने के
बारे में था, अब यह आजादी से जीने के बारे में है।

1658900578 screenshot 1

1658900590 screenshot 2

दिव्यांका ने
अपने इस पोस्ट में यह भी बताया कि उन्होंने कुछ लोगों को ब्लॉक कर दिया है जिनकी
सोच बहुत खराब है । दिव्यांका की इस पोस्ट
के बाद उनके तमाम फैंस भी अब उनका सपोर्ट कर रहे है। किसी ने लिखा ,
लवली, तो किसी ने
लिखा
लुकिंग गॉरजिसय। दिव्यांका ने
अपने इस पोस्ट से जहां एक तरफ अपनी प्रेगनेंसी की खबर को खारिज किया , वहीं दूसरी
तरफ उनके वजन का मजाक बनाने वालों को भी करारा जवाब दिया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।