पर्ल वी पुरी के समर्थन में आईं दिव्या खोसला, पोस्ट कर की बड़ी गलती - बताई पीड़िता के माता-पिता की पहचान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पर्ल वी पुरी के समर्थन में आईं दिव्या खोसला, पोस्ट कर की बड़ी गलती – बताई पीड़िता के माता-पिता की पहचान

नागिन 3 फेम स्टार पर्ल वी पुरी की गिरफ्तारी को लेकर दिव्या खोसला कुमार ने अपना रिएक्शन दिया

टीवी शो ‘नागिन 3’ फेम पर्ल वी पुरी को मुंबई पुलिस ने नाबालिग से रेप के आरोप में पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। मुंबई की वसई कोर्ट ने पर्ल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पर्ल की गिरफ्तारी के बाद एकता कपूर सहित टीवी के कई सितारे उनके सपोर्ट में उतरे हैं, इसी बीच सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने पर्ल वी पुरी के समर्थन में एक ऐसा पोस्ट कर दिया है कि ट्विटर पर दिव्या की गिरफ्तारी की मांग उठने लगी है और लोगों का कहना है कि दिव्या पर भी केस होना चाहिए। 
1623129808 check out divya khosla kumars shocking revelations about pearl v puris case as she gives a brief about her co actor being falsely accused and punished because of a marital conflict 001 (1)
दरअसल, अपने इंस्टाग्राम पर दिव्या ने एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कानून का उल्लंघन करते हुए नाबालिग के माता, पिता और नाबालिग की ब्लर तस्वीर शेयर करते हुए, उन सबके नाम का खुलासा कर दिया है, जिसे कानून का उल्लंघन माना जा रहा है। 
1623129825 e3rywcuuuaavwmb
दिव्या ने अपने पोस्ट में लिखा, “मैं आपको उनसे मिलवाती हूं… यह आदमी है और यह महिला एक अभिनेत्री है।   वह व्यक्ति है जिसने पर्ल वी पुरी पर आरोप लगाया है कि उसने 2 साल पहले बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित ‘बेपनाह प्यार’ धारावाहिक के सेट पर उसकी 5 वर्षीय बेटी से छेड़छाड़ की थी। पिता और मां अपनी बेटी के लिए कस्टडी की लड़ाई से गुजर रहे हैं और पिछले 2 सालों से बेटी अपने पिता के साथ है, और उसने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि चूंकि वह एक अभिनेत्री है और वह बेटी को अपने सेट पर ले गई, जहां मुख्य अभिनेता ने उसके साथ छेड़छाड़ की, बेटी अपनी मां के साथ असुरक्षित है… मुझे लगता है कि इस साजिश के लिए उस शख्स को सर्वश्रेष्ठ पटकथा का फिल्मफेयर पुरस्कार दिया जाना चाहिए”। 
1623129839 thre
दिव्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘एक पवित्र आत्मा जो महिलाओं को हमेशा रिस्पेक्ट से देखते हैं’।  इसके बाद दिव्या ने आईस्टैंडविदपर्ल और पर्लवीपुरी हैशटैग भी लिखे हैं।
1623129848 07 06 2021 main pearl 21716346
 दिव्या और पर्ल सॉन्ग तेरी आंखों में नजर आ चुके हैं। गाने में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा इस गाने ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं ।
1623129858 single image 2021 6 7 17 13 23 thumbnail
बता दें कि डीसीपी संजय कुमार पाटिल ने पर्ल को लेकर कहा कि उनपर जो आरोप लगे हैं वो झूठे नहीं हैं और उनके खिलाफ सबूत भी हैं। यही वजह है कि उन्होंने पर्ल को गिरफ्तार किया है। बाकी सच्चाई सबके सामने जल्द आ जाएगी। 
1623129873 977879 pearlvpuri profile2
वहीं एकता कपूर का कहना है कि बच्चे की मां का कहना है कि पर्ल बेगुनाह हैं और उनके पति ने एक्टर पर झूठा आरोप लगाया है। एकता ने बताया कि बच्ची की मां का कहना है कि उसके पिता बच्ची की कस्टडी अपने पास रखने के लिए ये सब कर रहे हैं।  वह ये सब इसलिए कर रहे हैं ताकि साबित कर सकें कि मैं बेटी का ध्यान नहीं रख रही हूं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।