Divya Khosla Blouse Designs: दिव्या खोसला कुमार के डिजाइनर ब्लाउज ट्राई कर दिखें सुपर स्टाइलिश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Divya Khosla Blouse Designs: दिव्या खोसला कुमार के डिजाइनर ब्लाउज ट्राई कर दिखें सुपर स्टाइलिश

1207274371964949018613316780798622384190128n

अगर आप खास दिखना चाहती हैं तो दिव्या की तरह शैलो नेक स्टाइल ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं

40990877068495889784285481481990582250178414n

अगर आप अपनी साड़ी के सिंपल लुक को खास बनाना चाहती हैं तो दिव्या से इंस्पायर्ड ये ब्लाउज लुक खास आपके लिए है

4101216622602222467705096934629693238047006n

हेवी एंब्राईडर्ड ट्यूब टॉप लुक वाला ये ब्लाउज आपकी बिलकुल प्लेन साड़ी को भी काफी खास बना सकता है

4103408808810347003412564407394000148802040n

ऐसे में अपने साड़ी लुक को एन्हांस करने के लिए आप ट्यूब स्टाइल ब्लाउज को अपना सकती हैं

41861776913370877438394934326544530224130971n

अगर आप एक यूनिक ब्लाउज स्टाइल चाहती हैं तो आपकी सर्च यहीं पर थम सकती है

41882151310479412530782104592802821216447657n

अपने खास और अलग हटकर लुक के लिए ये ब्लाउज दिव्या खोसला की भी पहली पसंद है

4190569563744912784987548523455026135978419n

आप चाहें तो इस स्पेशल लुक वाले ब्लाउज को अपना सकती हैं

41862191410209542856472391050668999959096892n

फ्रंट क्रॉस नेक स्टेप वाले इस ब्लाउज के साथ आप कैसी भी साड़ी पेयर कर सकती हैं, जो बेहद शानदार और जानदार लगता है

37691707313313350941435647771927860199409014n

दिव्या खोसला कुमार एक बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल अभिनेत्री और सिंगर हैं जो आए दिन अपने शानदार लुक्स से हर किसी का मन मोह लेती हैं

37691102916984904473028664565789862718123141n

अगर आप भी एक ऐसा ही लुक चाहती हैं तो सिंपल येट स्टाइलिश इस खास ब्लाउज को अपना सकती हैं

3766640206881057194369044466663856935910123n

सिंपल नेक स्टाइल के साथ पैराशूट स्लीव्स वाला ये ब्लाउज डिजाइन काफी खास है

3756094053408440683733733883811720062698874n

अगर आप हर किसी के दिल में आग लगाना चाहती हैं, तो दिल थाम लीजिए क्योंकि ये ट्रेंडिंग ब्लाउज स्टाइल आपको बेहद पसंद आने वाला है

3756080926864913533497792855999988310182908n

दिव्या खोसला कुमार ने एक खास मौके पर इस स्पेशल ब्लाउज को कैसे किया जिसमे वो काफी सुंदर नजर आ रही थी

37620821913388168867262067681086164088262928n

इस खास ब्लाउज में फ्लोई क्रोशिया स्लीव्स ने चार चांद लगा दिए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।