एक्ट्रेस Divya Agarwal ने बताए Apoorva Padgaonkar संग अपनी शादी के प्लान्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्ट्रेस Divya Agarwal ने बताए Apoorva Padgaonkar संग अपनी शादी के प्लान्स

एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल अपने मंगेतर अपूर्व पडगांवकर के साथ जल्दी सात फेरे लेने वाली हैं और शादी के

एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल अपने मंगेतर अपूर्व पडगांवकर के साथ जल्दी सात फेरे लेने वाली हैं और शादी के बंधन में बंधने वाली है। ऐसे में उनके फैंस ये  जानने के लिए काफी बेताब है कि दिव्या आखिर कब शादी कर रही है? इस बात का दिव्य ने खुलासा किया है कि बिग बॉस ओटीटी फेम दिव्या अग्रवाल ने इस दौरान ये भी बताया कि वह कैसी शादी चाहती हैं?
1681542845 324429298 496613342582923 5087809884813873270 n
एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने बताया कि हम दोनों एक दूसरे से यही पूछते हैं कि शादी कब करनी है? हमें लगता है कि हम दिसंबर या जनवरी में ही शादी करेंगे हां हम यह नहीं जानते कि इस पर हम क्या-क्या करने वाले हैं। कभी हम सोचते हैं कि कुछ सिंपल रखें तो कभी सोचते हैं कुछ बड़े लेवल पर करें।
1681542852 324700211 473707381631506 5991772792911934233 n
क्योंकि हम सोशल मीडिया बटरफ्लाइज हैं हम दोनों की ही एक्सट्रोवर्ट पर्सनालिटी है ऐसे में हम दोनों बिग फैट वैडिंग भी चाहते हैं। मैं अपनी जिंदगी में वापस आ चुकी हूं मेरे आस-पास अच्छे और पॉजिटिव दोस्त है ऐसे में हम डेस्टिनेशन वेडिंग चाहते हैं ताकि इसको हमेशा हम अपनी जिंदगी में एक एक्सपीरियंस की तरह ले।
1681542860 324396046 636506081583501 8591206558973702510 n
वही अपने ससुराल के बारे में एक्ट्रेस ने बताया अपूर्व का परिवार बहुत ही सिंपल और अच्छा है ऐसे में मैं भी अपनी जिंदगी में इस चीज से जुड़ना चाहती हूं सब कुछ सिंपल रखना चाहती हूं और मुझे सपोर्टिंग पार्टनर मिला है जो सब कुछ प्यार से समझाता है।
1681542871 331789231 1377883553043279 8850566097690947180 n
बता दें एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने 2022 दिसंबर के महीने में अपूर्व के साथ सगाई की थी। अपूर्व ने बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या को उनके 30वें जन्मदिन पर प्रपोज किया था। अपूर्व ने दिव्या का साथ तब निभाया था जब उनका वरुन सूद से ब्रेकअप हुआ था.दोनों का ब्रेकअप मार्च  महीने में साल 2022 को हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।