दिव्या अग्रवाल ने प्रियांक शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए बेनफाशा के साथ किया चौंकाने वाले सच का खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिव्या अग्रवाल ने प्रियांक शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए बेनफाशा के साथ किया चौंकाने वाले सच का खुलासा

प्रियांक शर्मा और दिव्या अग्रवाल की लव स्टोरी जहां से शुरू हुई थी वहीं पर खत्म भी हो

प्रियांक शर्मा और दिव्या अग्रवाल की लव स्टोरी जहां से शुरू हुई थी वहीं पर खत्म भी हो गई थी। दोनो एमटीवी के मशहूर शो स्पिलिट्सविला के दौरान मिले थे और तब से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे थे बिग बॉस के दौरान प्रियांक से मिलने पहुंची दिव्या ने ये रिश्ता तो नेशनल टीवी पर ही खत्म कर दिया था। और इस बात को गुजारे बहुत महीने हो चुके हैं।Screenshot 2 12

वहीं आज भी प्रियांक शर्मा और दिव्या का रिश्ता सुर्खियों में है। बता दें कि हाल ही में दिव्या ने विकास गुप्ता के रिएलिटी शो ऐस ऑफ स्पेस में एंट्री करी है और दिव्या आए दिन इस शो में प्रियांक से जुडी कोई ना कोई बात जरूर सामने लाती हैं।

2 19

दिव्य अग्रवाल को प्रियांक शर्मा लेटर के बाद अब ऐसा है कि बाद प्रियंका ने कथित प्रेमिका बेनफाशा सोनावाल्ला के साथ दिव्य के व्हाट्सएप चैट को जारी करने के बाद में संबंधित सभी बातो का खुलासा हो चुका।

1 19

दरअसल रियलिटी ‘Ace Of Space’ में दिव्या अग्रवाल ने जब एक्स ब्वॉयफ्रेंड प्रियांक द्वारा लिखे ओपन लेटर को पढ़ा तो वो अंदर से पूरी तरह टूट गईं। लेटर पढ़ने के बाद दिव्या ने कहा- प्रियांक उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल है। दिव्या के मुताबिक, ”प्रियांक के पास भले ही एक सुंदर सा चेहरा है लेकिन उनका दिल बिल्कुल काला है। उसने मरी जिंदगी तबाह कर दी है।” दिव्या को रोता देख शो में मौजूद वरुण सूद ने उन्हें संभाला और प्रियांक को खूब बुरा-भला कहा। वैसे, कहा जाता है कि ‘बिग बॉस’ में प्रियांक और बेनाफशा सूनावाला की नजदीकियों की वजह से प्रियांक और दिव्या के रिलेशन में दरार आई थी।

https://www.instagram.com/p/Bp9fDw2Fgs7/?utm_source=ig_embed

दिव्या के इस बयान के बाद फैंस लगातार उन्हें खरी खोटी सुना रहे है और उनके बारे में काफी अनाप शनाप बातें लिख रहे है। जब प्रियांक को इस बात का एहसास हुआ तो उन्होंने दोबारा फैंस के लिए ओपन लेटर लिखते हुए कहा कि वह दिव्या को लेकर कुछ भी ना कहें।

article 20181131510400638406000

इसी के साथ प्रियांक ने ये भी लिखा है कि वह दिल से चाहते है कि दिव्या इस शो को जीत जाए और वह भी उन्हें वोट करेंगे। इस बात से साफ है कि कहीं ना कहीं प्रियांक आज भी दिव्या को लेकर सीरियस है।

Screenshot 1 20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।